शिवसेना ने कहा- भारत लौटते ही गिरफ्तार करें जाकिर नाइक को

Webdunia
सोमवार, 11 जुलाई 2016 (14:16 IST)
मुंबई। शिवसेना ने सोमवार को मांग की कि विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को सऊदी अरब से भारत लौटते ही गिरफ्तार किया जाए और उसके 'पीस टीवी' नेटवर्क को बंद दिया जाए। राजग के सहयोगी दल को यह भी लगता है कि जाकिर नाइक का सामाजिक कार्य जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर की गतिविधियों की तरह है।

 
मुंबई में रहने वाले नाइक के सोमवार दोपहर तक शहर में वापस लौटने का अनुमान है। इन खबरों के सामने आने के बाद लोगों में उनके प्रति नाराजगी है कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में पिछले दिनों एक रेस्तरां में भयावह आतंकी हमले को अंजाम देने वाले कुछ उग्रवादी नाइक के कथित भड़काऊ भाषणों से प्रेरित थे। नाइक ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को हालांकि खारिज कर दिया है।
 
शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में एक संपादकीय में कहा है जिस तरह पाकिस्तान में रह रहे अजहर मसूद जैसे उन्मादी खुलेआम जहर उगलते है, उसी तरह जाकिर नाइक जैसे लोग शांति के नाम पर अपने सामाजिक कार्य की आड़ में अपने इरादों को अंजाम देते हैं। 
 
नाइक पिछले कई साल से राष्ट्र विरोधियों को संरक्षण देते रहे हैं तथा ढाका में नरसंहार के बाद उनके द्वारा दिए जा रहे शांति के उपदेशों की असलियत उजागर हो गई है।
 
नाइक को अपनी गतिविधियां जारी रखने की अनुमति देने के लिए महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए शिवसेना ने संपादकीय में कहा है कि नाइक को उसी कोठरी में रखा जाना चाहिए, जहां पहले मुंबई हमले के दोषी अजमल कसाब को रखा गया था। शिवसेना ने संपादकीय में कहा कि पीस टीवी वास्तव में प्रचारक टीवी है। 
 
केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और महाराष्ट्र की देवेन्द्र फडणवीस सरकार को साहस दिखाना चाहिए और इस चैनल की समस्त मशीनरी को नष्ट कर देना चाहिए। 
 
पार्टी ने मांग की है सरकार जब चाहेगी, कालाधन वापस ला सकती है, लेकिन अभी सरकार को चाहिए कि वह नाइक के वित्तीय स्रोतों को तत्काल नष्ट करे, क्योंकि वह जो खेल खेल रहा है, वह हमारे देश को नष्ट कर देगा। जैसे ही वह देश लौटे, उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाए। 
 
गौरतलब है कि बांग्लादेश सरकार ने रविवार को नाइक के भाषणों के प्रसारक पीस टीवी पर प्रतिबंध लगा दिया। ये खबरें आई थीं कि ढाका में एक रेस्तरां पर 1 जुलाई को किए गए हमले को अंजाम देने वाले कुछ बांग्लादेशी उग्रवादी नाइक के ही भड़काऊ भाषणों से प्रेरित थे। इस हमले में 22 लोगों की जान गई थी। मृतकों में अधिकतर विदेशी नागरिक थे। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

हवाई हमलों में ढेर हुआ हमास का चीफ मोहम्मद सिनवार, बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान

नाथूराम गोडसे का वंशज है कोर्ट में केस करने वाला, सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी का दावा, शिवसेना नेता ने दी मुंह पर कालिख पोतने की धमकी

Pakistan क्यों गई थी कांग्रेस नेता की पत्नी, गौरव गोगोई ने दिया CM हिमंत विस्वा सरमा को जवाब

3 भारतीय ईरान में किडनैप, मांगी करोड़ों की फिरौती, एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया भेजने का किया था वादा, पढ़िए पूरी कहानी

शशि थरूर के बयान पर क्‍यों भड़के कांग्रेस नेता उदित राज, बोले- भाजपा का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर देना चाहिए

सभी देखें

नवीनतम

ड्रोन, स्‍नीफर डॉग फिर भी नहीं ढूंढ पा रही मेघालय पुलिस, रहस्‍यमयी तरीके से कहां गायब हुआ इंदौरी कपल?

कौन है देश के सबसे फेमस टीचर खान सर की दुल्हनिया, जानिए खान सर का पूरा नाम और सफलता की कहानी

EPFO से लेकर UPI तक, 1 जून से लागू होंगे ये 5 बड़े बदलाव, जानिए आपकी जेब कितना होगा असर

प्रतिशोध की भावना से राजनीति करती है मोदी सरकार, ऑपरेशन सिंदूर पर भी बोलीं CM ममता

कर्मचारियों की खुशी के लिए स्टार्टअप का खास फैसला, कुत्ते को बनाया CHO

अगला लेख