सलमान खुर्शीद के घर पर आगजनी की घटना के बाद पुलिस को घटनास्थल से मिले 8 राउंड फायरिंग के भी सबूत

एन. पांडेय
बुधवार, 17 नवंबर 2021 (15:00 IST)
नैनीताल। सोमवार को सलमान खुर्शीद के नैनीताल जिले के गांव में स्थित घर को आग के हवाले करने और उसमें पत्थरबाजी करते हुए वहां मौजूद केयरटेकर के परिवार को डराने-धमकाने की शिकायतों के बीच पुलिस को मिले फायरिंग के सबूत इस घटना को लेकर कई खुलासे करते हैं। अब पुलिस भी यह मान रही है कि न केवल उपद्रवियों ने सलमान खुर्शीद के घर को आग के हवाले किया, उसमें पत्थर फेंके बल्कि उन्होंने इस दौरान फायर भी किए।
 
बताया जा रहा है कि जिन उपद्रवियों ने वहां आग लगाई, वे 7 राउंड फायरिंग भी करके गए। इस घर की देखरेख करने वाले केयरटेकर सुन्दर राम ने बताया कि इन गोलियों से घर के शीशे पूरी तरह से टूट गए। केयरटेकर के अनुसार ये उपद्रवी उसे भी जान से मारने की धमकी दे गए। 
हालांकि इस मामले में नैनीताल जिला पुलिस ने जिला पंचायत के क्षेत्रीय सदस्य शोभा कपिल के पति राकेश कपिल के खिलाफ बलवा और आगजनी करने के मामले में आईपीसी की धारा 147, 148, 452, 436 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 
केयरटेकर के परिवार के मुताबिक प्रदर्शन के नाम पर कई लोग उनके घर में भी घुसे और उनके परिवारजनों के साथ मारपीट की। परिवार के सभी लोगों को जान से मारने की धमकी देने के अलावा उन्होंने फायरिंग भी की। इस घटना के बाद केयरटेकर और उसका परिवार काफी डरा हुआ है। केयरटेकर सुन्दर राम की बेटी विमला ने यह भी बताया कि बताया कि सोमवार दोपहर 2 बजे के आसपास 20 से अधिक लोग प्रदर्शन करते हुए उनके घर पर पहुंचे और उनसे उन्होंने हिन्दू होने के भी सबूत मांगे।
 
विमला के अनुसार उनकी उनकी बीमार माता से मारपीट की और जब उनकी भाभी ने घटना का विरोध किया तो प्रदर्शनकारियों ने रिवॉल्वर निकालकर उनकी भाभी के सिर पर तान दी और जान से मारने की धमकी देने लगे। विमला ने ही घटना की पूरी जानकारी घर के मालिक सलमान खुर्शीद को फोन करके दी। इसके बाद जब सलमान खुर्शीद ने घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की तथा उसके बाद ही पुलिस हरकत में आई।
 
विमला ने बताया कि उपद्रव में क्षेत्रीय भाजपा नेता कुंदन चिलवाल और राकेश कपिल समेत 20 लोगों ने घर में तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए। विमला के अनुसार पुलिस ने मौके से गोली के खाली खोखे भी बरामद किए हैं। पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। भवाली थाने के इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि इस सिलसिले में सलमान खुर्शीद के घर के केयरटेकर सुंदर राम की ओर से दी गई शिकायत में राकेश कपिल नाम के व्यक्ति के अलावा 20 अन्य लोगों को घटना में शामिल बताया गया है। घटनास्थल से पुलिस के अनुसार 8 खोखे बरामद हुए हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि वहां 8 राउंड फायरिंग की गई थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा के धाकड़ नेता सड़क पर कर रहे थे सेक्‍स, नेताजी की धाकड़ी हो गई वायरल, जीतू पटवारी ने बताया कुकर्म

हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

CM योगी आदित्यनाथ गरजे, बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका टाइम पूरा हुआ

Rajasthan : भाजपा विधायक कंवरलाल की विधानसभा सदस्यता निरस्त

सभी देखें

नवीनतम

सीजफायर को लेकर शशि थरूर ने डोनाल्ड ट्रंप पर कसा तंज, बोले- क्या इसे मध्यस्थता कहते हैं?

Coronavirus : क्‍या फिर डरा रहा कोरोना, केरल में 273 मामले आए सामने, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने की यह अपील

विमानन मंत्री ने की Indigo विमान चालक दल की तारीफ, DGCA करेगा Plane घटना की पूरी जांच

26/11 से पहलगाम तक, UN में भारत ने खोली पाकिस्तान की पोल

डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, कोर्ट ने हार्वर्ड में विदेशी छात्रों के नामांकन पर रोक संबंधी फैसले पर लगाई रोक

अगला लेख