Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुजरात में पुरानी पेंशन स्कीम का वादा कर केजरीवाल ने सरकारी कर्मचारियों से कहा- AAP के लिए करें प्रचार

Advertiesment
हमें फॉलो करें गुजरात में पुरानी पेंशन स्कीम का वादा कर केजरीवाल ने सरकारी कर्मचारियों से कहा- AAP के लिए करें प्रचार
, मंगलवार, 20 सितम्बर 2022 (17:06 IST)
वडोदरा। विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात में धुआंधार दौरे कर रहे हैं। इसके साथ ही वे वादों की झड़ी भी लगा रहे हैं। मंगलवार को केजरीवाल ने वादा किया कि अगर गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो पंजाब की तरह यहां भी सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। केजरीवाल ने लोगों से आप को बढ़ावा देने और पिछले 27 वर्षों से गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को हटाने के लिए काम करने का आह्वान किया। केजरीवाल ने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारी किसी सरकार को चुनने या हटाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं।
 
 
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आप शासित राज्य पंजाब में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को लागू करने पर विचार करने के लिये एक आदेश जारी किया है।
 
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गुजरात में बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी सड़कों पर हैं। उनकी मुख्य मांग पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की है। मैं उन्हें गारंटी देता हूं कि जब आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी तो हम गुजरात में ओपीएस लागू करेंगे।
 
विधानसभा चुनाव से पहले समाज के विभिन्न तबकों से संपर्क करने के अभियान के तहत केजरीवाल एक बैठक को संबोधित करने के लिए वडोदरा में हैं।
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की तरह, हम गुजरात में भी ओपीएस लागू करेंगे।" केजरीवाल ने राज्य सरकार के प्रदर्शनकारी कर्मचारियों से अपना आंदोलन जारी रखने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी सरकार ओपीएस लागू करती है तो ठीक है और अगर नहीं, तो दो महीने बाद उनकी पार्टी इसे लागू करेगी, जब मौजूदा सरकार बदल जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इमरान हाशमी पर पथराव को लेकर बवाल, अभिनेता ने कहा- कुछ नहीं हुआ