केजरीवाल ने गुजरात में पीड़ितों से मुलाकात की

Webdunia
शुक्रवार, 22 जुलाई 2016 (16:07 IST)
राजकोट। गुजरात की भाजपा सरकार को दलित विरोधी बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित गौरक्षकों द्वारा दलित समुदाय के व्यक्तियों पर हमले की घटना के पीड़ितों तथा उनके परिवारों से शुक्रवार को मुलाकात की और राज्य प्रशासन पर साठगांठ का आरोप लगाया।
आम आदमी पार्टी प्रमुख ने दावा किया कि यह अकेली घटना नहीं है और पूरे गुजरात में दलितों पर अत्याचार किए जा रहे हैं। उन्होंने चेताया कि अगर भाजपा सरकार दमन जारी रखती है तो उसे सभी समुदायों के सदस्यों द्वारा सबक सिखाया जाएगा।
 
केजरीवाल ने राजकोट सरकारी अस्पताल में 11 जुलाई की घटना के पीड़ितों से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा कि पुलिस की उपस्थिति में एक थाने के सामने पिटाई की घटना हुई, इसका मतलब यह हुआ कि यह सब प्रशासन के इशारे पर हो रहा है। पुलिस चुप क्यों है? वह शामिल क्यों है? इसका मतलब शीर्ष प्रशासन से कुछ निर्देश मिले हैं। 
 
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि गुजरात की भाजपा सरकार दलितों पर अत्याचार कर रही है और वह दलित विरोधी है। उनके दौरे से एक दिन पहले गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीड़ितों से मिले थे। दो दिन पहले गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल भी इस जगह का दौरा कर चुकी हैं। 
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस मामले में निष्पक्ष जांच कराने की राज्य सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़े किए। आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि केवल 17 लोग गिरफ्तार हुए हैं जबकि 11 जुलाई की घटना में करीब 40-50 लोग कथित रूप से शामिल थे। 
 
उन्होंने कहा कि सुरेंद्रनगर जिले के थानगढ़ में 2012 में पुलिस गोलीबारी में दलितों की मौत के मामले में अब तक कोई आरोपपत्र दायर नहीं हुआ है। वर्ष 2012 में पुलिस गोलीबारी में 3 दलितों की मौत हुई थी।
 
केजरीवाल ने कहा कि लोगों को आशंका है कि गिरफ्तारियां आंखों में धूल झोंकने वाली हो सकती हैं और आरोपियों को बाद में छोड़ा जा सकता है। केजरीवाल ने हेडकांस्टेबल पंकज अमरेलिया की हत्या के मामले में गिरफ्तार दलित युवक कांति मुलजी वाला से राजकोट सरकारी अस्पताल में मुलाकात कर विवाद पैदा कर दिया।
 
यह पूछे जाने पर कि वे हत्या के आरोपी से क्यों मिले? उन्होंने कहा कि वे अमरेली में कांस्टेबल के परिजनों से भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जिन्होंने खुदकुशी की कोशिश की है उन्होंने उनसे कहा कि गुजरात में दलितों पर अत्याचार दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि मैंने उनसे कहा कि वे खुदकुशी क्यों कर रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि दलितों के खिलाफ अत्याचार दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इसके बाद मैंने उनसे कहा कि खुदकुशी हल नहीं है, हमें मिलकर लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने खुदकुशी का प्रयास करने वाले युवकों और पीड़ितों के लिए मुआवजे और सरकारी नौकरियों की मांग की। केजरीवाल ने सभी आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई पर भी जोर दिया।
 
उन्होंने दावा किया कि मुझे बताया गया है कि अधिकारियों द्वारा आंदोलन करने वाले (दलित) युवकों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जैसा कि उन्होंने शांतिपूर्ण पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान किया। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए पप्पू यादव, बताया कौन है बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा

स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, SGPC की शिकायत पर FIR दर्ज

अचानक पुतिन पर क्यों भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस को सख्त चेतावनी, 50 दिन में युद्ध का हल करो

बिना रुकावट के कारोबार सिर्फ हमारे नहीं, पूरी दुनिया के हित में, चीनी विदेश मंत्री से बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

अगला लेख