भाजपा हार से डरी, केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना की जांच को किया खारिज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 29 दिसंबर 2024 (00:07 IST)
Arvind Kejriwal News : आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ‘महिला सम्मान योजना’ के तहत महिलाओं को 2100 रुपए देने की घोषणा से घबरा गई है और आगामी विधानसभा चुनाव में हार के डर से वह इस योजना को रोकने की कोशिश कर रही है। केजरीवाल ने योजना के तहत पंजीकरण के माध्यम से महिलाओं के विवरण एकत्र करने की जांच के लिए उपराज्यपाल द्वारा दिए गए आदेश को भी ‘फर्जी’ करार दिया और कहा कि यह वादा एक चुनावी घोषणा था।
 
केजरीवाल ने कहा, हमने दिल्ली में सरकार बनाने के बाद महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली की सभी पात्र महिलाओं को 2100 रुपए प्रतिमाह और संजीवनी योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के मुफ्त इलाज की घोषणा की। वे (उपराज्यपाल) क्या जांच करने जा रहे हैं? उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारे पर एक ‘दिखावटी’ जांच का आदेश दिया गया।
ALSO READ: दिल्ली में बढ़ते अपराधों और कानून व्यवस्था को लेकर गृहमंत्री से क्या बोले अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, जांच करने की क्या बात है? हम कोई पैसा नहीं वसूल रहे। हम तो सिर्फ उन लोगों से कह रहे हैं, जो चुनाव के बाद इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं कि वे आकर पंजीकरण कराएं। इस जांच के नाम पर वे उन योजनाओं को बंद करना चाहते हैं जो अभी तक शुरू भी नहीं हुई हैं।
 
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, यह चुनावी वादा था, जिसे हम चुनाव जीतने के बाद लागू करेंगे लेकिन वे इसे पहले ही बंद करना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि दोनों योजनाएं इतनी लाभकारी और जनहितैषी हैं कि जैसे ही आम आदमी पार्टी ने पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की, हर जगह लंबी कतारें लग गईं।
ALSO READ: Delhi Election 2025 : RSS का छोटा रिचार्ज हैं अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के रण में उतरी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM
उन्होंने आरोप लगाया, भाजपा घबरा गई है और उसकी नींद उड़ गई है। उन्होंने (भाजपा ने) अपने गुंडों को उन शिविरों में भेजा, जहां पंजीकरण हो रहे थे और शिविरों को बंद कराने की कोशिश की। उन्होंने पुलिस भी भेजी, जिसने भी उन्हें बंद कराने की कोशिश की।
 
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने आरोप लगाया कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो वह महिला सम्मान योजना, संजीवनी योजना, मुफ्त बिजली और महिलाओं के लिए बस यात्रा जैसी योजनाओं को बंद कर देगी। उन्होंने कहा, मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि अगर आपने गलती से भी भाजपा को वोट दिया तो आपको दिल्ली छोड़नी पड़ेगी। शहर आपके लिए रहने लायक नहीं रह जाएगा।
ALSO READ: Delhi Excise Policy : अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से HC का इनकार, ED से मांगा जवाब
केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा नेता वोट खरीदने के लिए खुलेआम पैसे बांट रहे हैं। उन्होंने कहा, शायद भारत ने कभी ऐसा अंधकार वाला युग नहीं देखा, जैसा भाजपा ने आज हमारे सामने ला खड़ा किया है। वे खुलेआम नकदी बांट रहे हैं, लोगों से कह रहे हैं कि बदले में उन्हें वोट दें और इसकी कोई जांच नहीं हो रही है।
 
‘आप’ नेता ने उस घटना का जिक्र किया, जिसमें भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में कई महिलाओं को 1,100-1,100 रुपए दिए थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि फरवरी में होने वाले चुनाव में ‘आप’ को हराने के लिए भाजपा कांग्रेस के साथ मिलीभगत कर रही है।
 
उन्होंने कहा, भाजपा इतनी हताश है कि वह खुद को बचाने के लिए कांग्रेस से भीख मांग रही है। भाजपा ने महिला सम्मान योजना के खिलाफ उपराज्यपाल से शिकायत करने की भी हिम्मत नहीं जुटाई और इसके बजाय उसने कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित से यह काम करवाया।
ALSO READ: Delhi Election : अरविंद केजरीवाल का वादा, माफ किए जाएंगे पानी-बिजली के बढ़े हुए बिल
इससे पहले दिन में उपराज्यपाल कार्यालय ने एक पत्र साझा किया, जिसमें ‘महिला सम्मान योजना’ के नाम पर महिलाओं के निजी विवरण एकत्र करने वाले लोगों के खिलाफ जांच की घोषणा की गई थी। पत्र के मुताबिक, दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव, मुख्य निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से भारतीय निर्वाचन आयोग के संज्ञान में यह मामला ला सकते हैं क्योंकि प्रचार चुनाव से पहले हो रहा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केजरीवाल ने बीजेपी को लेकर कर दी चौंकाने वाली भविष्यवाणी

क्या है निगमबोध घाट का इतिहास, जहां हुआ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार

ये लोग कौन हैं? जो चाहते हैं किसान नेता डल्लेवाल वहीं मर जाएं

रिश्तों की मर्यादा तार-तार! औरैया में दादा, पिता, चाचा ने किया नाबालिग का यौन शोषण, गर्भवती हुई

कर्नाटक में ट्रांसजेंडर ने रचा इतिहास, राज्‍य की पहली अतिथि व्याख्याता नियुक्त

सभी देखें

नवीनतम

उत्तर प्रदेश में साल 2025 के लिए विद्यालयों के अवकाश की घोषणा

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में श्रद्धालुओं के लिए नई सुविधा, रेलवे स्टेशनों पर 12 भाषाओं में होगा अनाउंसमेंट

Ladakh : भारतीय सेना ने किया 14300 फुट ऊंचाई पर शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण

4 जनवरी को किसान महापंचायत, 30 दिसंबर को पंजाब बंद, दबाव को लेकर क्या बोले डल्लेवाल

JNU छात्रावास में लगी आग, छात्रों ने प्रशासन पर लगाया यह आरोप

अगला लेख