Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आंध्रप्रदेश में फार्मा कंपनी के कारखाने में आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हुई

Advertiesment
हमें फॉलो करें आंध्रप्रदेश में फार्मा कंपनी के कारखाने में आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हुई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 21 अगस्त 2024 (23:50 IST)
अचुतापुरम (आंध्रप्रदेश)। आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) के अचुतापुरम में बुधवार को एक फार्मा कंपनी के कारखाने में आग लग जाने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अनकापल्ली की जिलाधिकारी विजया कृष्णन ने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब 2.15 बजे एसेंटिया एडवांस्ड साइंसेस प्राइवेट लिमिटेड के संयंत्र में हुई।
 
कृष्णन ने बताया कि फैक्ट्री में 2 पालियों में 381 कर्मचारी काम करते हैं। विस्फोट दोपहर को भोजनावकाश के समय हुआ। इसलिए कर्मचारियों की उपस्थिति कम थी। उन्होंने कहा कि संदेह है कि विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ। उन्होंने बताया कि 33 घायल लोगों को अनकापल्ली और अचुतापुरम के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जबकि अग्निशमन विभाग 6 दमकल गाड़ियों की मदद से बचाव कार्य में लगा हुआ है।
 
जिलाधिकारी ने बताया कि कारखाने में फंसे 13 लोगों को बचा लिया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने लोगों की मौत पर दुख जताया है। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार मृतक श्रमिकों के परिवारों के साथ खड़ी रहेगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Paytm अपना फिल्म टिकट कारोबार Zomato को 2048 करोड़ रुपए में बेचेगी