Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ISKP मॉड्यूल मामला : पूछताछ के लिए एटीएस 2 लोगों को हैदराबाद से गुजरात लाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें ISKP मॉड्यूल मामला : पूछताछ के लिए एटीएस 2 लोगों को हैदराबाद से गुजरात लाई
अहमदाबाद , गुरुवार, 29 जून 2023 (20:53 IST)
ISKP Module Case : आईएसकेपी मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार सूरत की एक महिला के साथ कथित रूप से संपर्कों को लेकर पूछताछ के लिए गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ता (ATS) हैदराबाद से एक पुरुष और एक महिला को यहां लाया है। इन सभी के खिलाफ यूएपीए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि आईएसकेपी एक परंपरागत सलाफी-जिहादी संगठन और संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी संगठन है।
 
एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तेलंगाना की राजधानी से इन्हें लाया गया है। हालांकि उन्होंने इस पर जोर दिया कि इस मामले में दोनों को अभी तक न हिरासत में लिया गया है और न ही गिरफ्तार किया गया है।
 
सूत्रों ने बताया कि दोनों से इसलिए पूछताछ की जा रही है, क्योंकि वे लोग सूरत की महिला सुमेराबानु मलिक के साथ कथित रूप से संपर्क में थे। मलिक और चार अन्य लोगों को इस्लामिक स्टेट ऑफ खोरासान प्रांत (आईएसकेपी) मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार किया गया है।
 
एटीएस ने नौ जून को कहा था कि उसके एक आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश करके तीन पुरुषों और मलिक को आईएसकेपी के साथ कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आईएसकेपी एक परंपरागत सलाफी-जिहादी संगठन और संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी संगठन है।
 
श्रीनगर के रहने वाले तीन पुरुषों उबेद नासिर मीर, हनान हयात शोल और मोहम्मद हाजिम शाह को पोरबंदर में पकड़ा गया जबकि मलिक को सूरत से हिरासत में लिया गया। पांचवां आरोपी जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर का रहने वाला जुबैर अहमद मुंशी है जिसे एटीएस ने 12 जून को गिरफ्तार किया। इन सभी के खिलाफ यूएपीए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

TamilNadu : स्टलिन के मंत्री सेंथिल बालाजी को राज्यपाल ने किया बर्खास्त, मनी लॉन्ड्रिंग में हुई गिरफ्तारी