Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 4 April 2025
webdunia

ओवैसी ने पुंछ आतंकवादी हमले की निंदा की, बताया कायराना कृत्य

Advertiesment
हमें फॉलो करें Poonch terrorist attack
हैदराबाद , शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023 (11:20 IST)
Poonch terrorist attack : ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को हुए एक आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए इसे कायराना हमला बताया। उन्होंने हमले में शहीद हुए 5 जवानों के परिजन के प्रति संवेदना प्रकट की।
 
ओवैसी ने ट्वीट किया, 'जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में शहीद हुए पांच बहादुर जवानों के परिजन और उनके साथी जवानों के प्रति मैं संवेदना प्रकट करता हूं। मैं गंभीर रूप से घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। यह एक कायराना हमला है और पूरी तरह निंदनीय है।'
 
सेना ने बताया कि पुंछ में गुरुवार को एक आतंकवादी हमले के बाद सेना के वाहन में आग लगने से 5 जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले में शहीद हुए जवान राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के थे और उन्हें इलाके में आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात किया गया था।
 
सेना ने कहा कि जिस वाहन में जवान यात्रा कर रहे थे, वह आतंकवादियों के हमले की चपेट में आ गया और संभवत: ग्रेनेड की चपेट में आने के कारण उसमें आग लग गई।

हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया गया है। सीमावर्ती राजौरी और पुंछ जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है तथा नियंत्रण रेखा के पास कड़ी सतर्कता बरती जा रही है। आतंकवादियों को खोजने के लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है। भीम्बर गली-पुंछ मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है और लोगों को मेंढर के रास्ते पुंछ जाने की सलाह दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली की साकेत कोर्ट में गोलीबारी, वकील की ड्रेस में था हमलावर