भाजपा नेता पर हमले से तनाव

Webdunia
रविवार, 29 मई 2016 (13:30 IST)
बीकानेर। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रहमत अली पर शनिवार रात जानलेवा हमले से क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पोहड़का गांव में रहमत अली अपने मित्र से मिलकर रात करीब साढ़े नौ बजे मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे कि रास्ते में अचानक कुछ लोगों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए। उन्हें रावतसर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। रहमत अली ने बताया कि पिछले वर्ष गांव में एक युवती का अंतिम संस्कार को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया था। उसमें उन्होंने दूसरे समुदाय का पक्ष लिया। तभी से उन्हें उनके समुदाय के लोगों द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही थीं। इसकी शिकायत वह तीन-चार बार पुलिस को कर चुके हैं।
 
उधर हनुमागनढ़ के पुलिस अधीक्षक गौरव जाधव ने बताया कि हमलावर भाजपा नेता रहमत अली के परिवार के लोग ही हैं। हमले का कारण पिछले वर्ष की घटना के अलावा पारिवारिक झगड़ा भी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि कुछ की तलाश की जा रही है।
 
सूत्रों ने बताया कि गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। हमलावरों की तलाश में कई जगह दबिश दी जा रही है। धन्नासर पुलिस चौकी पर भी ऐहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। (वार्ता) 
Show comments

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Indore: मुकदमा खारिज किए जाने से नाखुश वादी ने न्यायाधीश की ओर जूतों की माला फेंकी

क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?

Severe heat in Rajasthan: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Chhattisgarh: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, हथियार और सामान बरामद

भारतीय शान्तिरक्षक मेजर राधिका सेन 2023 ‘लैंगिक सैन्य पैरोकार’ पुरस्कार की विजेता

मथुरापुर में PM मोदी बोले, मठों पर हमला कर रहे हैं TMC के गुंडे

MP नर्सिंग घोटाले में 100 से अधिक अफसरों पर कार्रवाई की तलवार, रिश्वतखोर इंस्पेक्टर बर्खास्त

अगला लेख