कर्नाटक में ट्रेन पटरी से उतरी

Webdunia
शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017 (09:20 IST)
हैदराबाद। कर्नाटक में औरंगाबाद-हैदराबाद यात्री ट्रेन का इंजन और तीन डिब्बे कल देर रात पटरी से उतर गए। दक्षिण मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी और बताया कि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
 
एससीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एम उमा शंकर कुमार ने बताया कि ट्रेन सिंकदराबाद मंडल में पर्ली विकाराबाद खंड में कर्नाटक के कलगापुर और भाल्की स्टेशनों के बीच देर रात करीब एक बजकर 50 मिनट पर पटरी से उतर गई। उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। कुमार ने बताया कि पटरी को ट्रेनों के आवागमन योग्य बनाने के लिए युद्धस्तर पर कदम उठाए गए हैं।
 
एससीआर के महाप्रबंधक विनोद कुमार यादव हालात पर स्वयं निगरानी रख रहे हैं और संबंधित अधिकारियों के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। यात्रियों को घटनास्थल से बाहर निकालने के प्रबंध किए गए हैं।
 
कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पटरी से उतरे डिब्बों को ट्रेन से अलग करने के बाद शेष ट्रेन आठ डिब्बों के साथ कलगापुर रेलवे स्टेशन की ओर रवाना हो गई। यात्रियों को कलगापुर से बीदर रेलवे स्टेशन ले जाने के लिए विशेष बसों का प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रेन के यात्रियों को ले जाने के लिए बीदर हैदराबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है।
 
ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण ट्रेन संख्या 57547 हैदराबाद-पूर्णा यात्री गाड़ी को आज रद्द कर देना पड़ा जबकि 57549 हैदराबाद औरंगाबाद यात्री गाड़ी को बीदर और औरंगाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है। इसके अलावा 17205 साईनगर शिरडी से काकीनाडा पोर्ट जाने वाली ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन करके इसे परभाणी, पूर्णा, नांदेड, निजामाबाद और सिंकराबाद के रास्ते भेजा गया है।
 
ट्रेन संख्या 16593 नांदेड़-बेंगलुरु एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित करके इसे मुदखेड़, नांदेड़, निजामाबाद, सिकंदराबाद और विकाराबाद के रास्ते भेजा गया है। ट्रेन संख्या 57548 पूर्णा- हैदराबाद पैसेंजर का मार्ग बदलकर उसे मुदखेड़, नांदेड़, निजामाबाद और सिकंदराबाद के जरिए भेजा गया है।
 
मार्गों पर विभिन्न ट्रेनों के बारे में सूचना प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर हैं: हैदराबाद- 040-23200865, पर्ली- 02446-223540, विकाराबाद- 08416- 252013, बीदर- 08482- 226329, औरंगाबाद- 02402342034 और भाल्की- 084842622209, 07899930073 (भाषा) 
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कांग्रेस में की वापसी

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

दिग्विजय ने 400 पार के नारे पर उठाए सवाल, भाजपा पर लगाया संविधान बदलने का आरोप

सचिन पायलट का बड़ा आरोप, बोले- भारत को विपक्ष मुक्त बनाना चाहती है BJP

अगला लेख