Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आजम खान की अभद्र टिप्पणी पर नाराज जया प्रदा दर्ज कराएंगी FIR

Advertiesment
हमें फॉलो करें Azam Khan
, सोमवार, 1 जुलाई 2019 (23:03 IST)
रामपुर (उप्र)। विवादित बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले वरिष्ठ सपा नेता और सांसद आजम खान ने अपनी प्रतिद्वंद्वी भाजपा नेता जया प्रदा की तरफ आपत्तिजनक इशारा करते हुए कहा है कि अश्लीलता को सम्मान देने वाला समाज कभी आगे नहीं बढ़ सकता। खान के हमले बाद जया प्रदा ने कहा कि आजम खान बहुत ही होशियारी से बिना नाम लिए बहुत कुछ कह जाते हैं। मैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराऊंगी।
 
खान ने रविवार रात को आयोजित एक कार्यक्रम में जया की तरफ इशारा करते हुए उनके बारे में अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने नाम लिए बगैर कहा कि मैं ... लफ्ज खासतौर पर इस्तेमाल कर रहा हूं और लोग जान रहे हैं कि यह लफ्ज कहां जाकर लग रहा है। जिस समाज में इस लफ्ज को मोहतरम (सम्मानजनक) मान लिया जाएगा, क्या तरक्की करेगा वह समाज? वह कैसे सिर उठाकर चलेगा?
 
उन्होंने कहा कि शरीफों की इज्जत वो लोग उतारेंगे? लोग रास्ते बताएंगे? ऐसे लोग, अपने आपको देवी-देवता बनाएंगे? हमारे मरे हुए मां-बाप 3 दिन तक टेलीविजन पर डिस्कस होंगे? देखा आपने, अंजाम क्या हुआ? कितनी दौलत खर्च हुई? कितनी ताकत लगाई गई? कहते थे कि आजम खां जीत गया तो जड़ से नाक निकल जाएगी।
 
खान ने कहा कि क्या हम इतने बुरे हैं, सिर्फ इसलिए कि हम बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं? हम बच्चों के हाथ में कलम देना चाहते हैं। हम उन्हें एक बाइज्जत जिंदगी देना चाहते हैं? लोग सिर्फ हमारे बच्चों से साइकल के पंक्चर जुड़वाना चाहते हैं, हम चाहते हैं कि वे बच्चे भी कुर्सियों पर बैठें।
 
लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जया को पराजित करने वाले खान ने चुनाव के दौरान भी अपनी प्रतिद्वंद्वी पर अभद्र टिप्पणी की थी। इसकी वजह से चुनाव आयोग ने उनके चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे के लिए रोक लगा दी थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

SLvsWI Live : निकोलस पूरन ने विश्व कप में पहला शतक जड़ा