मुंबई। भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बबनराव लोणीकर का सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। इस ऑडियो क्लिप में वे अपने भाषण के दौरान एक महिला तहसीलदार को कथित तौर पर 'हीरोइन' कहते हुए सुनाई दे रहे है। हालांकि इस ऑडियो क्लिप में वे किसी का नाम नहीं ले रहे हैं। विवाद बढ़ने के बाद बबनराव लोणीकर ने अपने बयान पर सफाई भी दी है।
महाराष्ट्र के जालना जिले में परतुर तहसील के करहला गांव में किसान रैली में अपने भाषण में लोणीकर कहा कि हम पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पूर्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुनगंटीवार को बुला सकते हैं। आप बताओ किसे बुलाना चाहिए? हम इसके लिए एक हीरोइन बुला सकते हैं। अगर नहीं तो हमारे पास हमारी हीरोइन तहसीलदार मैडम हैं।
हालांकि विवाद बढ़ने के बाद लोणीकर ने सफाई दी कि उनका मतलब अच्छे नेता से था। उन्होंने तहसीलदार का अपमान नहीं किया। हीरोइन या हीरो शब्द का इस्तेमाल ऐसे नेता के लिए किया जाता है, जो अच्छा काम करता है। आप शब्दकोश देख सकते हैं।