pimpri chinchwar news : महाराष्ट्र के स्कूलों में बच्चियों के यौन शोषण के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। बदलापुर और अकोला के बाद पिंपरी चिंचवाड़ के स्कूल में भी यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में पीटी शिक्षक समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बच्ची के माता-पिता ने निगडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
निगडी पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी शत्रुघ्न माली ने कहा कि निगडी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक स्कूल के पीटी टीचर एक 12 साल की बच्ची को गलत तरीके से छू रहे थे। बच्ची ने घरवालों को इस बारे में बताया। बच्ची के पिता की शिकायत पर पीटी टीचर को हिरासत में लिया गया।
उन्होंने कहा कि शिक्षक के ऊपर पहले भी इसी प्रकार की शिकायतें दर्ज की जा चुकी है। शिक्षक को सजा भी मिली थी लेकिन इसके बावजूद स्कूल ने फिर से उसे काम पर रखा। आरोपी, प्रिंसिपल सहित 8 लोगों को हिरासत में लिया है। मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) और POCSO की धाराएं लगाई गई हैं।