बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्र‍ी के पोस्टर पर बिहार में कालिख पोती

Webdunia
बुधवार, 17 मई 2023 (13:49 IST)
पटना। बिहार में हनुमंत कथा कर रहे बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के पोस्टर पर किसी व्यक्ति कालिख पोत दी और उस पर 420 और चोर भी लिख गया। कालिख पोतने की घटना बीती रात की बताई जा रही है। भाजपा के साथ ही आरजेडी और कांग्रेस ने भी पोस्टर पर कालिख पोतने की आलोचना की है।
 
जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना के डाक बंगला चौराहे पर लगे पोस्टर पर मंगलवार रात किसी व्यक्ति ने कालिख पोत दी और चोर और 420 जैसे अभद्र शब्द भी लिख दिए। पटना में बाबा की कथा का बुधवार को आखिरी दिन है। हालांकि कथा से पहले बिहार के मंत्री और लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने बागेश्वर बाबा को धमकी भी दी थी। 
 
इस बीच, घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति पोस्टर पर कालिख पोतता हुआ नजर आ रहा है। तेजप्रताप ने मंगलवार को भी बागेश्वर बाबा पर बिहारियों को गाली देने का आरोप लगाया था। कई अन्य राजद नेताओं ने भी बाबा के पटना दौरे का विरोध किया था। उनके बिहार पहुंचने से पहले उनके स्वागत में लगा गए पोस्टर भी फाड़े गए थे। 
 
धीरेन्द्र शास्त्री को लेकर क्या कहा था नीतीश ने? : धीरेंद्र शास्त्री के हिन्दू राष्ट्र वाले बयान पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि संविधान में सभी धर्मों के अनुयायियों को समान अधिकार दिए गए हैं। हमें गर्व है कि बिहार कई धर्मों और धर्मों के मंदिरों वाला स्थान है और यह दूर-दूर से तीर्थयात्रियों को आकर्षित करता है। 
 
नीतीश ने कहा- यह भी ध्यान में रखा जाना चाहिए कि कोई भी संविधान के मूल चरित्र में बदलाव नहीं ला सकता है। इस तरह की कवायद के लिए संसद के दोनों सदनों में दो तिहाई बहुमत की आवश्यकता होगी।
 
दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर बागेश्वर बाबा का दरबार आयोजित करने में सहायता प्रदान करने से इनकार करने और ऐसा करके सनातन धर्म के प्रति उदासीनता का आरोप लगाया था। गिरिराज के बयान पर नीतीश ने कहा था- कई लोग (भाजपा में) अपने आकाओं से कुछ प्रशंसा की उम्मीद में मुझे गाली देते रहते हैं, लेकिन सरकारें धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नीतियां नहीं बना सकती हैं। (भाषा/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Dharali : क्या है कल्पकेदार शिव मंदिर की कहानी, धराली आपदा में फिर धरती में समाया, कितना पुराना, लोगों में क्यों अनहोनी का डर

सेविंग अकाउंट्‍स में नॉमिनी के दावा निपटान के लिए RBI उठाने जा रहा यह बड़ा कदम

रेल यात्रियों के लिए सिर्फ 45 पैसे में बीमा, ऐसे मिलेगा 10 लाख रुपए तक का लाभ

सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा पर लॉरेंस गैंग ने की फायरिंग, दिवंगत सिंगर की मां बोलीं- हमारी आत्मा पर जख्म है...

WhatsApp का नया सुरक्षा फीचर, अनजान ग्रुप में जोड़ने पर करेगा आगाह

सभी देखें

नवीनतम

जब तक मैं न चाहूं, मुझे हरा नहीं सकते.. ममता बनर्जी ने किसे दी यह चुनौती

कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त, उनके साथ अच्छा व्यवहार हो, दिल्ली हाईकोर्ट ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

UP : धर्म छिपाकर की शादी, युवती का कराया गर्भपात, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

Delhi : अन्यायपूर्ण, अनुचित और असंगत, डोनाल्ड ट्रैप के टैरिफ बढ़ाने पर भारत क्या लेगा एक्शन

बिना एक भी रुपया लगाए भारत से हजारों करोड़ कमा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

अगला लेख