नहीं मिली एम्बुलेंस, सड़क पर जन्मी बच्ची

Webdunia
रविवार, 30 अप्रैल 2017 (14:11 IST)
बहराइच। उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले में एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारण एक प्रसूता ने बीच बाजार सड़क पर ही बच्ची को जन्म दे दिया।
 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार खरीघाट थाना क्षेत्र के अलीनगर निवासी दीपा को शनिवार सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई। आरोप है कि एम्बुलेंस के लिए प्रसूता के पति रामजी ने एम्बुलेंस सेवा 108 तथा 102 पर लगातार फोन किया। पहले तो फोन नहीं उठा और जब उठा तो एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने की बात बताई गई।
 
रामजी के अनुसार एम्बुलेंस नहीं मिलने पर वह मोटरसाइकल से अपनी प्रसूता पत्नी को लेकर जिला महिला अस्पताल के लिए रवाना हुआ लेकिन शहर के सलारगंज बाजार पहुंचते-पहुंचते प्रसूता की प्रसव पीड़ा बहुत बढ़ गई और वह सड़क पर ही तड़पने लगी।
 
यह माजरा देखकर आसपास रहने वाली महिलाओं ने प्रसव पीड़ित युवती पर चादर डालकर उसे ढंक दिया और उसके चारों ओर घेरा बनाकर सड़क पर ही प्रसव कराया। इस दौरान एक बच्ची का जन्म हुआ। एम्बुलेंस नहीं आने के कारण प्रसव के बाद दीपा का पति उसे निजी अस्पताल में उपचार करवाने के बाद वापस गांव ले गया।
 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके लाल ने बताया कि दीपा शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर गई थी, जहां उसे भर्ती होने की सलाह दी गई थी लेकिन दीपा के घरवाले उसे वापस ले गए थे। उन्होंने बताया कि शनिवार को सड़क पर प्रसव की सूचना मिलने पर वे स्वयं सलारगंज पहुंचे लेकिन तब तक प्रसूता के परिजन उसे ले जा चुके थे।
 
लाल ने बताया कि एम्बुलेंस समय से नहीं पहुंचने की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। एम्बुलेंस समन्वयक से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। लखनऊ स्थित 108 मुख्यालय से कॉल डिटेल तथा रिकॉर्डिंग मंगाई गई है। जांच के बाद यदि कोई दोषी पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

देवेन्द्र फडणवीस ने समझाया बंटेंगे तो कंटेंगे नारे का अर्थ, MVA से है ये कनेक्शन

Jharkhand Election : अमित शाह का दावा- BJP 23 नवंबर को सोरेन एंड कंपनी को विदाई दे देगी

COVID Scam : कोविड घोटाले की जांच करेगी SIT, कर्नाटक सरकार की कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला

झारखंड में गरजे मुख्यमंत्री योगी, बोले- सरकार माओवादियों के सफाए को प्रतिबद्ध

Indore में 15 साल की लड़की के साथ गैंगरेप, वीडियो भी बनाया, आरोपियों में नाबालिग भी

अगला लेख