नहीं मिली एम्बुलेंस, सड़क पर जन्मी बच्ची

Webdunia
रविवार, 30 अप्रैल 2017 (14:11 IST)
बहराइच। उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले में एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारण एक प्रसूता ने बीच बाजार सड़क पर ही बच्ची को जन्म दे दिया।
 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार खरीघाट थाना क्षेत्र के अलीनगर निवासी दीपा को शनिवार सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई। आरोप है कि एम्बुलेंस के लिए प्रसूता के पति रामजी ने एम्बुलेंस सेवा 108 तथा 102 पर लगातार फोन किया। पहले तो फोन नहीं उठा और जब उठा तो एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने की बात बताई गई।
 
रामजी के अनुसार एम्बुलेंस नहीं मिलने पर वह मोटरसाइकल से अपनी प्रसूता पत्नी को लेकर जिला महिला अस्पताल के लिए रवाना हुआ लेकिन शहर के सलारगंज बाजार पहुंचते-पहुंचते प्रसूता की प्रसव पीड़ा बहुत बढ़ गई और वह सड़क पर ही तड़पने लगी।
 
यह माजरा देखकर आसपास रहने वाली महिलाओं ने प्रसव पीड़ित युवती पर चादर डालकर उसे ढंक दिया और उसके चारों ओर घेरा बनाकर सड़क पर ही प्रसव कराया। इस दौरान एक बच्ची का जन्म हुआ। एम्बुलेंस नहीं आने के कारण प्रसव के बाद दीपा का पति उसे निजी अस्पताल में उपचार करवाने के बाद वापस गांव ले गया।
 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके लाल ने बताया कि दीपा शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर गई थी, जहां उसे भर्ती होने की सलाह दी गई थी लेकिन दीपा के घरवाले उसे वापस ले गए थे। उन्होंने बताया कि शनिवार को सड़क पर प्रसव की सूचना मिलने पर वे स्वयं सलारगंज पहुंचे लेकिन तब तक प्रसूता के परिजन उसे ले जा चुके थे।
 
लाल ने बताया कि एम्बुलेंस समय से नहीं पहुंचने की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। एम्बुलेंस समन्वयक से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। लखनऊ स्थित 108 मुख्यालय से कॉल डिटेल तथा रिकॉर्डिंग मंगाई गई है। जांच के बाद यदि कोई दोषी पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

1 july rule changes : ATM से लेकर Railway तक 1 जुलाई से होने वाले है 5 बड़े बदलाव, नहीं जानेंगे तो पछताएंगे

अमित शाह की नक्सलियों को खुली चेतावनी, बोले- अब नहीं होगी बातचीत, हथियार छोड़ें, करें आत्मसमर्पण, बता दी आखिरी तारीख

केरल में थाने पहुंचा युवक, कहा- मेरे बैग में नवजात शिशुओं के कंकाल हैं

Hindi row : महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर बैकफुट पर फडणवीस सरकार, हिन्दी अनिवार्यता को लेकर CM का बड़ा ऐलान

रूस ने यूक्रेन में मचाई तबाही, दागे 477 ड्रोन और 60 मिसाइल, अमेरिका का F-16 भी हुआ क्षतिग्रस्त

सभी देखें

नवीनतम

कर्नाटक कांग्रेस में बवाल, क्या डीके शिवकुमार छोड़ेंगे सिद्धारमैया का हाथ?

LIVE: मोदी कैबिनेट की बैठक में 4 बड़े फैसले, राष्‍ट्रीय प्रोत्साहन योजना को मंजूरी

उत्तराखंड और हिमाचल में भाजपा अध्यक्ष का ऐलान, भट्‍ट दूसरी बार, बिंदल को तीसरा मौका

गौरव भाटिया का सवाल, क्या मौलाना तेजस्वी ने संविधान पढ़ा है?

दिल्ली में पुराने वाहनों पर सख्ती, ANPR कैमरे से जब्ती शुरू, 1 जुलाई से Fuel पर भी रोक

अगला लेख