Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाहुबली धनंजय सिंह ने नाटकीय अंदाज में किया आत्मसमर्पण

Advertiesment
हमें फॉलो करें बाहुबली धनंजय सिंह ने नाटकीय अंदाज में किया आत्मसमर्पण

अवनीश कुमार

, शुक्रवार, 5 मार्च 2021 (15:19 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बसपा से सांसद रहे बाहुबली धनंजय सिंह ने आज नाटकीय अंदाज में प्रयागराज की एमपी/ एलएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।बाहुबली धनंजय सिंह के खिलाफ अजीत सिंह की हत्या के मामले में लखनऊ के विभूति खंड थाना में केस दर्ज हुआ था, जिसके चलते धनंजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लखनऊ की कोर्ट में गैरजमानती वारंट जारी भी हो गया था।

लखनऊ पुलिस ने धनंजय सिंह पर 25 हजार रुपए का इनाम रखने के साथ ही उसकी सारी अवैध संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी कर ली थी। गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े कठौता चौराहे पर अजीत सिंह की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

जिसके बाद अजीत सिंह की पत्नी रानू सिंह ने मऊ में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह, आजमगढ़ के माफिया कुंटू सिंह उर्फ ध्रुव सिंह,अखंड सिंह व गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अन्नाद्रमुक ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की