Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्म अभिनेत्री की रहस्यमय मौत, होटल में मिला शव

Advertiesment
हमें फॉलो करें Payal Chakraborty
, गुरुवार, 6 सितम्बर 2018 (14:41 IST)
कोलकाता। बंगाली फिल्म अभिनेत्री पायल चक्रबर्ती का शव गुरुवार सुबह रहस्यमय हालत में सिलीगुडी के होटल में मिला है।
 
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक मामला आत्महत्या का लग रहा है। जानकारी के मुताबिक दक्षिण कोलकाता की रहने वाली पायल मंगलवार की शाम होटल में आकर रुकी थीं।
 
webdunia
होटल से मिली जानकारी के अनुसार अभिनेत्री बुधवार को गंगटोक के लिए रवाना होने वाली थीं, लेकिन यह पता नहीं लगा कि वे बुधवार को क्यों रवाना नहीं हुईं। वे जब से होटल आई थीं तब से उनका कमरा अंदर से बंद था। बाद में जब पुलिस बुलाकर दरवाजा खोला गया तो पायल मृत अवस्था में मिलीं। 
 
बताया जाता है कि वे 'केलो' नामक एक बंगाली फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही थीं। पायल ने कई फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में अभिनय किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ समय पहले ही उनका तलाक हुआ था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की 14 बड़ी बातें