नई दिल्ली। पत्रकार बरखा दत्त ने मंगलवार को कहा कि जेएनूय विवाद पर उनकी रिपोर्टिंग को लेकर उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं जिसको लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और अपना बयान दर्ज कराने के लिए वह मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुईं।
उन्होंने ट्वीट किया, 'अदालत ने इस बात का संज्ञान लिया कि जेएनयू पर मेरी रिपोर्टिंग को लेकर चार मार्च से मुझे कई अज्ञात गाली गलौज भरे एवं जान से मार देने की धमकी संबंधी फोन आए हैं।'
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'आपमें से कई ने कहा प्राथमिकी दर्ज कराइए, मैं पीछा करने, मौत की धमकी देने और गालिया दंने के खिलाफ बयान दर्ज कराने के लिए आज मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुई।'
दिल्ली महिला आयोग के एक सार्वजनिक काय्रक्रम में उन्होंने कहा कि पिछले काफी दिनों से एक अज्ञात व्यक्ति का फोन मुझे आ रहा है और वह मुझे बलात्कार करने, यौन उत्पीड़न करने और यहां तक कि मुझे गोलियां मार देने की धमकी दे रहा है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमें जो शिकायत मिली थी उसके आधार पर इस घटना के सिलसिले में भादसं की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। जांच चल रही है।' (भाषा)