Mathura Holi : बरसाना की लड्डूमार होली में भगदड़, कई घायल

विश्व प्रसिद्ध है मथुरा की होली

हिमा अग्रवाल
रविवार, 17 मार्च 2024 (23:18 IST)
राधा-कृष्ण नगरी में विधिवत होली का आगाज हो चुका है। रविवार कोबरसाना के प्रमुख श्रीजी मंदिर में दूरदराज से भक्त लड्डू होली खेलने पहुंचे हुए हैं। लड्डू होली बरसाना की लट्ठमार होली से एक दिन पहले खेली जाती है, ब्रज क्षेत्र में इस होली का विशेष स्थान है, क्योंकि इसी दिन नंदगांव में हुरियारों को पांडा होली खेलने का निमत्रंण देकर बरसाना वापस आता है, फलस्वरूप प्रमुख श्रीजी मंदिर में पहुंचे मंदिर के गोस्वामी पाऔडा के स्वागत में लड्डू बरसाते हैं। इसके बाद मंदिर प्रांगण में भक्त एक-दूसरे पर होली खेलते हुए लड्डू फेंकते हैं। 
 
मंदिर परिसर में भीड़ अधिक होने के चलते सीढ़ीयों की रेलिंग टूटने से एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए हैं, रेलिंग टूटने की वजह से मंदिर में भगदड़ मचने के चलते कुछ लोगों की हाथ-पैर और रीढ़ की हड्डी चोटिल हुई है।   

ब्रज में लट्ठमार होली विश्व प्रसिद्ध है। इस होली को खेलने के लिए कृष्ण प्रेमी/भक्त देश-विदेश से बरसाने यानी राधा-कृष्ण नगरी आते हैं। परंपरागत रूप से लट्ठ मार होली खेलने के नंदगांव के हुरियारे बरसाना आते हैं और वहां आकर हुरियारिनों के साथ होली खेलते है।

इस होली के लिए नंदगांव में पांडा रूपी दूत न्योता लेकर जाता है और नंदगांव के हुरियारों से कहता है कि बरसाने की हुरियारिनों के साथ होली खेलने के लिए आप आमंत्रित है।

न्योता देने के बाद जब पांडा बरसाना वापस आता है तो स्वागत में बरसाना स्थित प्रमुख श्रीजी मंदिर में गोस्वामी इकट्ठा होकर इस दूत का स्वागत समारोह करते हैं। इसमें लड्डू बरसाकर गोस्वामी और श्रृद्धालु पांडा का स्वागत करते हैं, इसलिए इस होली को लड्डू मार होली के नाम से जाना जाता है। 
 
बरसाना का प्रमुख श्रीजी मंदिर श्रृद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ है, देश-विदेश से भक्त लड्डूफेंक होली खेलकर खुद को धन्य मान रहे हैं। कई सौ किलो लड्डुओं के साथ बरसाना के लाडली मंदिर में गुलाल उड़ाकर होली खेली जा रही है, भक्त राधा-कृष्ण के रंग में रंगते हुए थिरकते नजर आ रहे हैं।

मंदिर परिसर में भीड़ अधिक होने के चलते सीढ़ियों की रेलिंग टूटने से एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए हैं, रेलिंग टूटने की वजह से मंदिर में भगदड़ मचने के चलते कुछ लोगों की हाथ-पैर और रीढ़ की हड्डी चोटिल हुई है।

पुलिस-प्रशासन ने व्यवस्था लड्डू मार होली में ही धड़ाम हो गई है। आने वाले कल में लट्ठमार होली खेली जाएगी। इसमें भीड़ का अंदाजा लगना मुश्किल है। ऐसे में पुलिस-प्रशासन का भीड़ को कंट्रोल करना किसी चुनौती से कम नही होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

Air India Express का विमान वापस लौटा, हैदराबाद से जा रहा था थाईलैंड, 98 यात्री थे सवार

Chhangur Baba : धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले, पारदर्शिता, तीव्रता और दूरदर्शिता के साथ काम कर ही है धामी सरकार

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में बड़ा हादसा, भीड़ में घुसा वाहन, 30 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर

DU की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, 71 हजार से ज्‍यादा स्नातकों को होगा आवंटन

अगला लेख