बंगाल भाजपा अध्‍यक्ष घोष की खुली धमकी, ...तो घाव भरने के लिए कम पड़ जाएंगे बैंडेज

Webdunia
शनिवार, 26 दिसंबर 2020 (23:29 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच वाकयुद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने टीएमसी को खुले शब्दों में धमकी दी है। 
 
घोष ने दक्षिण 24 परगना जिले में आयोजित एक रैली में कहा कि हम सभ्य लोग हैं और सभ्य तरीके से ही राजनीतिक मुद्दों से निपटना चाहते हैं, लेकिन हमें उकसाया गया तो हम ऐसा जवाब देंगे कि उन लोगों के पास अपने घाव भरने के लिए बैंडेज कम पड़ जाएंगे।
 
सुनील मंडल का विरोध : दूसरी ओर, हाल ही में तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में आए पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी और सांसद सुनील मंडल को शनिवार को यहां भाजपा कार्यालय के समीप कथित रूप से सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा।
ALSO READ: Exclusive: बंगाल में प्रशांत किशोर आखिर कैसे ममता सरकार की हैट्रिक लगाने की कर रहे तैयारी
तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि यह ‘स्वत:स्फूर्त विरोध’ दलबदलुओं के खिलाफ जनाक्रोश’ को दर्शाता है। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय घटी, जब दोनों नेता कोलकाता के हेस्टिंग्स इलाके में अपनी कार में थे। भाजपा ने दावा किया कि प्रदर्शनकारियों ने मंडल की कार पर उस वक्त पथराव किया, जब वह पार्टी कार्यालय जा रहे थे।
 
बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि एक कार्यक्रम में भाग ले रहे कुछ तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी कार रोकी। वे उन्हें दफ्तर जाने से रोकने के लिए सड़क पर बैठ गए। उन्होंने कार के शीशे पीटे और उस पर पत्थर भी फेंके। इसके बाद तृणमूल कार्यकर्ताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।
 
भाजपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शाह को मंडल की गाड़ी पर हमले के बारे में सूचित कर दिया है। घोष ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पहले के हमले और आज मंडल की कार पर पथराव दर्शाता है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। 
ALSO READ: एक्सप्लेनर: ममता के 'बाहरी' दांव के जवाब में अमित शाह के काउंटर प्लान की इनसाइड स्टोरी
भाजपा का अनुशासित सिपाही : कुछ दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को सत्ता में लाने के लिए उसके अनुशासित सिपाही की तरह काम करेंगे।
 
अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं के स्वागत समारोह में कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और देश सेवा के लिए समर्पित है, जबकि तृणमूल कांग्रेस में कोई अनुशासन नहीं है। उन्होंने कहा कि हम मिलकर काम करेंगे ताकि राज्य में भाजपा सत्ता में आए और पश्चिम बंगाल ‘सोनार बांग्ला’ में बदल जाए। पश्चिम बंगाल को सक्षम नेता नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपना होगा।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए पप्पू यादव, बताया कौन है बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा

स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, SGPC की शिकायत पर FIR दर्ज

अचानक पुतिन पर क्यों भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस को सख्त चेतावनी, 50 दिन में युद्ध का हल करो

बिना रुकावट के कारोबार सिर्फ हमारे नहीं, पूरी दुनिया के हित में, चीनी विदेश मंत्री से बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

अगला लेख