बंगाल की महिला फैशन डिजाइनर ने किंग चार्ल्स के लिए तैयार किया ब्रोच, चार्ल्स और कैमिला ने जताया आभार

Webdunia
शनिवार, 6 मई 2023 (16:21 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले की एक महिला फैशन डिजाइनर (woman fashion designer) ने ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय (Charles III) के लिए एक ब्रोच (कोट पर लगाया जाना वाला जड़ाऊ पिन) और महारानी कैमिला (Queen Camilla) के लिए एक पोशाक तैयार की है। ब्रिटेन के शाही परिवार ने चार्ल्स और कैमिला के लिए ब्रोच व पोशाक तैयार करने के लिए 29 वर्षीय प्रियंका मलिक (Priyanka Malik) को पत्र भेजकर उनका आभार जताया है।
 
इस पत्र में प्रियंका को शनिवार को महाराजा चार्ल्स के ताजपोशी समारोह में शामिल होने के लिए लंदन आने का न्योता भी दिया गया है। प्रियंका ने उम्मीद जताई कि लंदन के वेस्टमिंस्टर ऐबे में ताजपोशी के दौरान चार्ल्स और कैमिला उनके द्वारा डिजाइन किया गया ब्रोच और पोशाक पहनेंगे।
 
उन्होंने कहा कि यह जानना एक अद्भुत अनुभूति थी कि ब्रिटेन के महाराजा और महारानी को मेरे द्वारा बनाए ब्रोच और पोशाक की डिजाइन बेहद पसंद आई। जब मुझे उनका प्रशंसा पत्र मिला, तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था। बकिंघम पैलेस (ब्रिटेन का शाही महल) से कोई पत्र या ई-मेल आना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।
 
प्रियंका हुगली जिले के सिंगुर रेलवे स्टेशन से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बदिनन गांव की रहने वाली हैं। हालांकि प्रियंका को महाराजा चार्ल्स के राज्याभिषेक समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है लेकिन वे इसमें शिरकत नहीं कर पाएंगी, क्योंकि उनका स्वास्थ्य उन्हें वहां जाने की इजाजत नहीं देता है।
 
प्रियंका ने बताया कि मेरे चिकित्सकों ने मुझे घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है, क्योंकि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। हालांकि वे शनिवार शाम को कोलकाता में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त द्वारा इस उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में हिस्सा ले सकती हैं।
 
प्रियंका ने शाही परिवार के प्रतिनिधियों से संपर्क कर महारानी कैमिला के लिए एक पोशाक तैयार करने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने अपनी डिजाइन शाही महल को भेजी थी, जो महाराजा और महारानी को काफी पसंद आई। इसके बाद शाही महल ने प्रियंका को एक प्रशंसा पत्र भेजा।
 
प्रियंका ने सिंगुर गोलामोहिनी गर्ल्स एचएस स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद इटली के मिलान विश्वविद्यालय से ऑनलाइन माध्यम से फैशन डिजाइनिंग में स्नातक किया। उन्होंने इसी विश्वविद्यालय से फैशन डिजाइनिंग में परास्नातक की डिग्री भी हासिल की।
 
प्रियंका ने दावा किया कि मैंने वर्ष 2019 में इटली के मिलान में अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर मैराथन और 2020 में फैशन स्टाइलिस्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड के अलावा 2022 में भारत में रियल सुपर वुमन अवॉर्ड जीता। उन्होंने बताया कि महाराजा चार्ल्स के राज्याभिषेक समारोह के लिए उनके द्वारा तैयार किए गए ब्रोच और पोशाक की डिजाइन ब्रिटिश सरकार की वेबसाइट पर भी प्रदर्शित की जाएगी।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, विपक्षी नेताओं की बैठक में फैसला

MP: मोहन सरकार का अहम फैसला, अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर सरकार नहीं

इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?

काम आया पाई-पाई बचाया पैसा, 46 साल के भारतीय इलेक्ट्रिशियन ने निवेश में जीते 2 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

सभी देखें

नवीनतम

पठानकोट में दिखे 2 हथियारबंद संदिग्ध, सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर

संसद में शपथ लेने के दौरान ऐसा क्‍या हुआ कि राहुल गांधी की हो रही है तारीफ

ओम बिरला से बोले अखिलेश, सत्तापक्ष पर भी हो स्पीकर का अंकुश

विपक्ष भी भारत के लोगों की आवाज, राहुल ने इस तरह दी स्पीकर बिरला को बधाई

ओम बिरला दूसरी बार बने लोकसभा स्पीकर, पीएम मोदी ने दी बधाई

अगला लेख