PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित IIT-BHU में एक छात्रा के साथ बदसलूकी की घटना सामने आई है।
पीड़ित छात्रा के मुताबिक-
- वो कैंपस के अंदर थी, तभी बाइक से आए तीन युवकों ने उसे रोका
- छात्रा का मुंह दबाया, फिर उसे कोने में लेकर चले गए
- युवकों ने छात्रा को जबरन KISS… pic.twitter.com/gKlpveFB0A
बनारस में IIT, BHU की एक छात्रा पर यौन आक्रमण हुआ है। कुछ देर पहले, विश्वविद्यालय-परिसर में, उस छात्रा के साथ ज़ोर-ज़बर्दस्ती और दिल दहला देने वाली हिंसा की गयी है। निर्लज्ज हमलावरों ने घटना का वीडियो भी बना लिया है। घटना के विरुद्ध आईआईटी के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।