बीएचयू में हिंसा में घायलों को लेकर मुख्यमंत्री ने मांगी रिपोर्ट

Webdunia
रविवार, 24 सितम्बर 2017 (18:41 IST)
वाराणसी/ लखनऊ। छेड़खानी की एक घटना के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन ने शनिवार रात वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान पुलिस के लाठीचार्ज में महिलाओं समेत कई छात्र और 2 पत्रकार भी घायल हुए हैं। हिंसा के मद्देनजर विश्वविद्यालय ने सोमवार से 2 अक्टूबर तक छुट्टियों की घोषणा कर दी है। पहले विश्वविद्यालय में पहले 28 सितंबर से छुट्टी होने वाली थी।
 
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभागीय आयुक्त, वाराणसी से घटना के बारे में रविवार को रिपोर्ट मांगी। उधर समाजवादी पार्टी समेत विभिन्न दलों ने पुलिस की कार्रवाई की निंदा की।
 
पुलिस के लाठीचार्ज में महिलाओं समेत कई छात्र और 2 पत्रकार भी घायल हुए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि संघर्ष के दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए। इस दौरान छात्रों ने आगजनी भी की। पुलिस और विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार हिंसा तब हुई, जब गुरुवार को हुई कथित छेड़खानी का विरोध कर रहे कुछ छात्र शनिवार रात विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलना चाहते थे।
 
सूत्रों के अनुसार विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोका और पुलिस को सूचित किया गया। बीएचयू के प्रवक्ता ने कहा कि कुछ छात्र कुलपति के आवास में जबरन प्रवेश करना चाहते थे, लेकिन विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोका। इसके बाद छात्रों में शामिल हो गए बाहरी लोगों ने पथराव किया। हालात पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया।
 
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने लखनऊ में कहा कि मैंने वाराणसी के संभागीय आयुक्त से समूची घटना के बारे में रिपोर्ट मांगी है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : सस्ता हुआ सोना, कीमतों में 1200 से ज्यादा की गिरावट

भारत को चीन से कोई खतरा नहीं, Sam Pitroda के बयान से Congress का किनारा, BJP ने बताया गलवान के शहीदों का अपमान

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दिल्ली में आज क्‍यों आया भूकंप, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

सभी देखें

नवीनतम

जेडी वैंसः यूरोप को चीन और रूस नहीं अपनी नीतियां से खतरा

कौन हैं ज्ञानेश कुमार जो संभालेंगे चुनाव आयोग की कमान?

दिसंबर 2027 तक यमुना नदी हो जाएगी साफ, दिल्ली सरकार ने बताया यह प्‍लान

इंडिया का नाम बदलकर भारत किया जाए, दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका

क्‍या UP की शहजादी को होगी फांसी, UAE की जेल में है बंद, भारतीय दूतावास रख रहा नजर

अगला लेख