Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

TET परिणाम को लेकर पुणे पुलिस का बड़ा खुलासा, रुपए लेकर बदले 7800 से ज्‍यादा उम्मीदवारों के अंक

हमें फॉलो करें TET परिणाम को लेकर पुणे पुलिस का बड़ा खुलासा, रुपए लेकर बदले 7800 से ज्‍यादा उम्मीदवारों के अंक
, शुक्रवार, 28 जनवरी 2022 (17:08 IST)
पुणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र में शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2020 के नतीजों में गड़बड़ी की जांच से यह खुलासा हुआ है कि करीब 7800 उम्मीदवारों के अंक रुपए लेकर बदल दिए गए। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह बताया।

पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने बताया कि इस सिलसिले में एक रिपोर्ट तैयार की गई है और यह राज्य सरकार को सौंपी जाएगी। उन्होंने बताया, घोटाले की जांच के दौरान, ऐसे 7,800 उम्मीदवारों के नाम प्रकाश में आए, जिनके अंकों में बदलाव किए गए हैं। हमने इन सभी की एक सूची तैयार की है और यह राज्य सरकार को सौंपी जाएगी।

उन्होंने कहा, इन उम्मीदवारों के अंक रुपए लेकर बदल दिए गए। टेट-2020 के नतीजों में गड़बड़ी के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए लोगों में महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद के आयुक्त (अब निलंबित) तुकाराम सुपे भी शामिल हैं।

साइबर पुलिस थाने के निरीक्षक कुमार घाडगे ने बताया कि मामले में अब तक सुपे सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, मामले में चार करोड़ रुपए से अधिक नकद राशि बरामद की गई है।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हम दोनों किसानों के बेटे हैं, यूपी में लागू नहीं होने देंगे काले कानून : अखिलेश