न्यू इंडिया सहकारी बैंक गबन मामले में बड़ा खुलासा, पूर्व GM को लेकर कर्मचारियों ने किया यह दावा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025 (12:29 IST)
New India Cooperative Bank embezzlement case : न्यू इंडिया सहकारी बैंक के पूर्व महाप्रबंधक (GM) हितेश मेहता अपने 2 कर्मचारियों को फोन करके निर्देश देते थे कि वे बैंक की तिजोरियों से एक बार में 50 लाख रुपए निकालकर उन लोगों को सौंप दें, जिन्हें उन्होंने बैंक भेजा है। मेहता और ‘रियल एस्टेट डेवलपर’ धर्मेश पौन बैंक से 122 करोड़ रुपए के गबन के सिलसिले में रविवार से हिरासत में हैं, जिसका खुलासा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की जांच के बाद हुआ था। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) मामले की जांच कर रही है। आरोपी उन्नाथन अरुणाचलम उर्फ ​​अरुण भाई अभी भी फरार है, जिसे मेहता ने 50 करोड़ रुपए दिए थे।
 
पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मेहता और ‘रियल एस्टेट डेवलपर’ धर्मेश पौन बैंक से 122 करोड़ रुपए के गबन के सिलसिले में रविवार से हिरासत में हैं, जिसका खुलासा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की जांच के बाद हुआ था। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) मामले की जांच कर रही है।
ALSO READ: न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में 122 करोड़ का गबन, GM पर शिकंजा
अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा, बैंक की तिजोरी तक मेहता की पहुंच थी क्योंकि वह बैंक के संरक्षक थे। बैंक के दो कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए हैं। कर्मचारियों ने बताया कि कैसे वे मेहता द्वारा भेजे गए लोगों को नकदी देते थे। मामले में गवाह बने इन बैंक कर्मचारियों ने बताया है कि उन्होंने कई लोगों को एक से अधिक बार 50 लाख रुपए की नकदी दी।
 
उन्होंने कहा कि अब तक की जांच में पाया गया है कि बैंक के एक पूर्व कर्मचारी ने मौजूदा स्थिति के बारे में आरबीआई को पत्र लिखा था। उन्होंने कहा कि इस सूचना की आरबीआई से पुष्टि की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को पता था कि बैंक की हालत खराब है, क्योंकि अयोग्य व्यक्तियों को धन वितरित किए जाने के कारण गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बढ़ रही हैं।
ALSO READ: Delhi Assembly Elections : शराब घोटाला नई तरह की राजनीति, राहुल गांधी ने केजरीवाल को लपेटा, पटपड़गंज से डरकर भागे मनीष सिसोदिया
अधिकारी ने कहा, पिछले दो साल में बैंक की स्थिति को देखते हुए हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि ‘ऑडिट’ में कोष के दुरुपयोग की बात क्यों नहीं बताई गई। हमने ‘ऑडिट’ करने वालों के बयान दर्ज करने शुरू कर दिए हैं। खातों के अनुसार नकदी 138 करोड़ रुपए थी, जबकि आरबीआई की जांच में बैंक की दो तिजोरियों से 122 करोड़ रुपए गायब पाए गए। ईओडब्ल्यू इस बात की जांच कर रहा है कि क्या पैसा एक बार में गायब हुआ।
ALSO READ: केरल की LDF सरकार को झटका, कोरोनाकाल के दौरान PPE किट घोटाला, CAG की रिपोर्ट
अधिकारी ने बताया कि बैंक के ‘ऑडिट’ में शामिल ‘चार्टर्ड अकाउंटेंसी फर्म’ के साझेदार अभिजीत देशमुख का बयान दक्षिण मुंबई स्थित आयुक्तालय में आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दर्ज किया गया। अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया, बैंक के पूर्व सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) अभिमन्यु भोआन का बयान बुधवार को दर्ज किया गया था। उन्हें आज फिर जांच के सिलसिले में बुलाया गया है। इस बीच, आरोपी उन्नाथन अरुणाचलम उर्फ ​​अरुण भाई अभी भी फरार है, जिसे मेहता ने 50 करोड़ रुपए दिए थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Rekha Gupta : पहली कैबिनेट बैठक में CM रेखा गुप्ता ने लिए 2 बड़े फैसले

...तो यह अमेरिका के प्रति अन्याय होगा, भारत को लेकर ट्रंप ने दिया चौंकाने वाला बयान

इंदौर में आसाराम की हर गतिविधि पर नजर रख रही पुलिस की सीक्रेट टीम

Gold : सोने की ऊंची छलांग, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश, चांदी भी 99000 के पार

कैलाश विजयवर्गीय ने क्‍यों कहा, यदि शिवाजी महाराज नहीं होते तो मेरा नाम कलीमुद्दीन होता

सभी देखें

नवीनतम

सोनिया गांधी को मिली अस्पताल से छुट्टी, जानिए क्यों हुई थीं भर्ती

LIVE: पीएम मोदी से मिलेंगी दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता, मुलाकात के लिए मांगा समय

खजुराहो महोत्सव : गिनीज बुक में दर्ज हुआ 139 कलाकारों का शास्त्रीय नृत्य, 24 घंटे से ज्‍यादा समय तक दी प्रस्‍तुति

राहुल गांधी के बयान पर मायावती का पलटवार, बोलीं- BJP की 'बी' टीम बनकर कांग्रेस ने लड़ा दिल्‍ली चुनाव

हाथरस भगदड़ मामले में भोले बाबा को क्लीन चिट, हादसे का जिम्मेदार कौन?

अगला लेख