पंजाब की जनता ने 'झाड़ू' नहीं 'वैक्यूम क्लीनर' चला दिया
, गुरुवार, 10 मार्च 2022 (13:47 IST)
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव के परिणाम को देखकर तो लग रहा है कि वहां की जनता ने 'झाड़ू' नहीं वैक्यूम क्लीनर ही चला दिया है। दरअसल, पंजाब में आम आदमी पार्टी 90 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना चुकी है। 117 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए सिर्फ 59 सीटों की दरकार है।
हालांकि एग्जिट पोल में पंजाब में आप की सरकार बनने की संभावना व्यक्त की गई थी, लेकिन इतनी सीटें मिलने का अनुमान सिर्फ एक ही एग्जिट पोल ने 100 के लगभग सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया था।
रुझानों के बाद आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि हमने तो पंजाबियों को कहा था कि झाड़ू चला दो, पंजाबियों ने तो वैक्यूम क्लीनर ही चला दिया। दूसरी ओर, दिल्ली में आप कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल दिखाई दिया।
पंजाब में आम आदमी पार्टी 91 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस यहां 17 सीटों पर सिमटती दिख रही है।
अगला लेख