काले जादू की आड़ में इमाम ने किया महिला का यौन शोषण (वीडियो)

कीर्ति राजेश चौरसिया
शनिवार, 27 अगस्त 2016 (13:53 IST)
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बड़ी मस्जिद के इमाम पर एक महिला के यौन शोषण का आरोप लगा है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अनवारुल हक के खिलाफ रेप का केस बिजनौर के नजीबाबाद थाने में दर्ज किया गया है।
 
पीड़ित महिला का आरोप है कि इमाम अनवारुल हक तंत्र मंत्र के बहाने से उसे कमरे में लेकर गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जब महिला के पति को यह बात पता चली तो उसने लोगों को इकट्‍ठा कर इमाम का वीडियो बना लिया। 
 
वीडियो में एक महिला और इमाम अनवारुल आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं, जबकि वहां मौजूद कुछ लोग इमाम के साथ झूमाझटकी और गाली-गलौज कर रहे हैं। दूसरी ओर इमाम का आरोप है कि उसे साजिश के तहत फंसाया गया है। महिला ने पहले घर पर बुलाया और फिर नशीला पदार्थ दे दिया। उसके बाद उसके कपड़े उतार दिए और महिला के पति ने मारपीट करते हुए वीडियो बना लिया।
 
एसपी को धमकी : दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद इमाम हक ने बिजनौर के एसपी उमेश श्रीवास्तव को सत्ता में अपनी पहुंच की धमकी देते हुए कहा कि अगर इस मामले में मेरे खिलाफ अन्याय हुआ तो मैं आपके स्टार उतरवा दूंगा और जिला प्रशासन की ईंट से ईंट बजा दूंगा। 
 
एसपी श्रीवास्तव का कहना है कि पीड़ित महिला मुजफ्फरनगर की रहने वाली है। वह फिलहाल बिजनौर में किराए का कमरा लेकर रहती है। इमाम के खिलाफ भादसं की की धारा 376 और 120-बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी इमाम को गिरफ्तार नहीं किया गया है। 
 

पूरे देश में आक्रोश, आतंक के आकाओं का हो खात्मा, पहलगाम के बदले के लिए भारतीय सेना को मिली छूट

पाकिस्तान से क्यों अलग होना चाहते हैं बलूचिस्तान, पख्तून, पीओके, सिंध और वजीरिस्तान?

क्‍या है भोपाल में हुए लव जिहाद का इंदौर कनेक्‍शन, SIT खोलेगी पूरे कांड की परतें?

पहलगाम को दहलाने वाले आतंकी हाशिम मूसा का पाकिस्तानी सेना से कनेक्शन

सुप्रीम कोर्ट का सवाल, आतंकवादियों के खिलाफ स्पाइवेयर के इस्तेमाल में गलत क्या है?

राजवाड़ा इंदौर में होगी 20 मई को मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद की बैठक

India Pakistan War : सेना को पूरी छूट देने के बाद PM मोदी का RSS प्रमुख भागवत और गृह मंत्री शाह के साथ डेढ़ घंटे तक मंथन, जानिए क्या हुई बात

BSF जवान को पकड़े जाने का मामला, पाक रेंजर्स के समक्ष दर्ज कराया विरोध

Pahalgam Attack : सेना तय करेगी समय, जगह और टारगेट, पहलगाम का बदला लेने के लिए PM मोदी ने दी खुली छूट

विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस ने एक्स से डिलीट किया सिर गायब वाला पोस्ट

अगला लेख