रेस के जुनून में गई बाइकर की जान

Webdunia
बुधवार, 16 अगस्त 2017 (17:55 IST)
नई दिल्ली। राजधानी के मंडी हाउस इलाके में एक 24 वर्षीय बाइक सवार युवक की तेज रफ्तार बाइक दौड़ाने की वजह से सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है।
 
नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त बीके सिंह ने बताया कि यह हादसा मंगलवार को रात 8.30 बजे के करीब मंडी हाउस इलाके में हुआ। मृतक की पहचान विवेक विहार के फेज टू इलाके में रहने वाले 24 वर्षीय युवक हिमांशु के रूप में हुई है।
 
पुलिस के अनुसार हिमांशु अपने 2 साथियों गाजी और लक्ष्य के साथ सुपर बाइक पर रेस लगा रहा था कि इसी बीच मंडी हाउस इलाके से गुजरते वक्त अचानक बाइक पर से उसने नियंत्रण खो दिया और बाइक लेडी इरविन कॉलेज की दीवार से जा टकराई।
 
हिमांशु की बाइक रेस को कैमरे में कैद किया गया था जिसकी फुटेज पुलिस ने उसके एक साथी से बरामद कर ली है। पुलिस उपायुक्त के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही एक पुलिस टीम फौरन दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई, जहां बेनेली टीएनटी 600 आई मॉडल की सुपर बाइक क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी पाई गई। आसपास काफी खून भी बिखरा हुआ था। हिमांशु को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे 'मृत लाया गया' घोषित कर दिया।
 
पुलिस के अनुसार कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हिमांशु काफी तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था कि तभी मंडी हाउस के पास सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति को बचाने की कोशिश में उसकी बाइक लेडी इरविन कॉलेज की दीवार से जा टकराई। 
 
इस हादसे में हिमांशु बुरी तरह जख्मी हो गया। उसके दोस्तों ने लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस हिमांशु के दोस्तों से पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, दिल्ली एनसीआर में AQI बेहद खराब श्रेणी में

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

LIVE: बजरंग पुनिया पर लगा 4 साल का बैन, डोप टेस्ट सेंपल देने से किया था इनकार

ट्रंप की शुल्क वाली धमकी से यूरोप में भी बेचैनी

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

अगला लेख