Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पटना एयरपोर्ट पर प्‍लेन से टकराया पक्षी, विमान यात्रियों में मचा हड़कंप

Advertiesment
हमें फॉलो करें GoAir plane
, मंगलवार, 3 जनवरी 2023 (17:17 IST)
पटना। बिहार के पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार यानी आज पायलट की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां पर गोएयर के विमान से एक पक्षी टकरा गया। हालांकि विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो गई और फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं। इस फ्लाइट में क्रू मेंबर समेत 150 से अधिक यात्री सवार थे।

खबरों के अनुसार, मौजूदा समय में घने कुहासे के कारण विमानों का परिचालन काफी प्रभावित हो रहा है, इसी बीच आज गोएयर की प्लाइट बेंगलुरु से पटना आ रही थी, इस दौरान विमान के पंखों से एक पक्षी टकरा गया। इसकी सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया।

हालांकि पायलट की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया और विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो गई। तब जाकर लोगों की जान में जान आई। विमान की राइट विंग से एक पक्षी के टकराते ही जोर की आवाज हुई। इस हिट की वजह से फ्लाइट के राइट विंग के हिस्से में खराबी आ गई, जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।

इसके अलावा कोई और नुकसान की सूचना नहीं है।फिलहाल विमान रनवे पर खड़ा है। तकनीकी अधिकारियों ने विमान का मुआयना किया है। यात्रियों को दूसरे विमान से भेजने का प्रबंध किया गया है।

पटना एयरपोर्ट पर विमान से पक्षी के टकराने की घटना कोई पहली बार नहीं है, पहले भी कई बार इस तरह की घटना सामने आ चुकी है। इससे पहले स्पाइस जेट के एक विमान में आग लगने की घटना सामने आई थी।गौरतलब है कि घने कोहरे के कारण सुबह और देर शाम को आने वाले विमान रोजाना लेट हो रहे हैं।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Kanjhawala death case : कंझावला केस में मिस्ट्री गर्ल खोलेगी युवती की मौत के राज, सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट