बिट्स पिलानी ने 1040 सीटों का रखा लक्ष्य

Webdunia
रविवार, 21 अगस्त 2016 (22:38 IST)
पिलानी (राजस्थान)। राजस्थान स्थित बिट्स-पिलानी अपने प्रमुख स्नातक कोर्स में सीटों की संख्या को अगले दो साल में बढ़ाकर 1040 करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। इसके लिए अपने परिसर में अवसंरचना को व्यापक स्तर पर अद्यतन कर रहा है।
बिट्स पिलानी के निदेशक अशोक कुमार सरकार ने बताया, स्नातक कोर्स हमारे प्रमुख कोर्स हैं और हमारा उद्देश्य हमेशा से विस्तार का रहा है, लेकिन अवसंरचना जैसी बहुत सी सीमाओं के कारण यह सीमित रहा है। अंतत: हमारा उद्देश्य वर्ष 2018 तक सीटें बढ़ाकर 1040 करना है। इस प्रसिद्ध संस्थान के पिलानी परिसर में इस समय स्नातक कोर्स में सीटों की संख्या 910 है।
 
अशोक कुमार ने बताया, हमारा एक पूर्ण आवासीय विश्वविद्यालय है और इसलिए हमें सबसे बड़ी जरूरत परिसर की अवसंरचना को अद्यतन करने की लगती है। इसलिए हम व्यापक स्तर पर इस पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम प्रमुख प्रशासनिक ब्लॉक के सामने पहले ही नई कक्षाएं बना चुके हैं। इन्हें जमीन खोदकर बनाया गया है ताकि इनकी छत भू-स्तर से मिल जाए। उन्होंने कहा कि संकाय सदस्यों के लिए अन्य दो ब्लॉक बनाए जा रहे हैं। 
 
अशोक कुमार ने कहा कि बिट्स-पिलानी ने अनुसंधान और अन्य अकादमिक साझेदारियों के लिए कई विश्वविद्यालयों के साथ समझौते भी किए हैं। उन्होंने कहा, हमने तेल अवीव विश्वविद्यालय के साथ अनुसंधान साझेदारी, संकाय आदान-प्रदान के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। नवंबर में छात्र पिलानी में खाद्य सुरक्षा की कार्यशाला में शिरकत करेंगे। 
 
उन्होंने बताया कि तेल अवीव विश्वविद्यालय के अलावा, बिट्स पिलानी ने डबलिन के ट्रिनिटी कॉलेज, इस्राइल के बेन-गरियन विश्वविद्यालय और अमेरिका के जॉर्ज मैसन विश्वविद्यालय के साथ भी करीबी संबंध विकसित किए हैं।
 
इस मशहूर संस्थान की नींव वर्ष 1901 में बिड़ला परिवार द्वारा शुरू की गई एक ‘पाठशाला’ से पड़ गई थी। उसके बाद से इसका आकार और प्रतिष्ठा बढ़ी है। वर्ष 1964 में बिट्स पिलानी की स्थापना हुई और जीडी बिड़ला इसके संस्थापक अध्यक्ष थे। पिलानी में मुख्य परिसर के अलावा इस संस्थान के केंद्र गोवा, हैदराबाद और दुबई में हैं। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या लालू का ऑफर स्वीकार करेंगे नीतीश? बिहार के CM ने क्या दिया जवाब

Farmers Protest : जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन का 38वां दिन, कब तक जारी रहेगा किसानों का विरोध, गेंद मोदी सरकार के पाले में

DigiYatra data कितना सुरक्षित, डिजी यात्रा डेटा को कौन करता है मैनेज, क्या Income Tax Department के पास है इसका एक्सेस, सामने आया सच

जिस यूनियन कार्बाइड कचरे को 12 साल पहले जर्मनी जलाने को तैयार था, उसे अब पीथमपुर में क्‍यों जलाया जा रहा?

RSS की शाखा में गए थे बाबासाहब भीमराव आंबेडकर, संघ के प्रति थी अपनेपन की भावना

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel: पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं, जानें ताजा भाव

बिहार में बीपीएससी परीक्षा पर बवाल, पप्पू यादव समर्थकों ने रोकी ट्रेनें, प्रशांत किशोर पर FIR

LIVE: बिहार में BPSC परीक्षा पर बवाल, पप्पू यादव समर्थकों ने रोकी ट्रेनें, प्रशांत किशोर पर FIR

H1B Visa पर बहस तेज हुई, जानें भारतीयों पर क्या पड़ेगा असर?

जहरीले कचरे पर पीथमपुर से इंदौर तक दहशत, लोगों को नहीं मिले सवालों के जवाब?

अगला लेख