सुर्खियों में रहने के लिए आजम ने वापस की गाय : भाजपा

Webdunia
सोमवार, 10 अप्रैल 2017 (19:39 IST)
लखनऊ। सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खान द्वारा खुद को भेंट में मिली गाय वापस किए जाने को लेकर भाजपा उन पर हमलावर हो गई है। पार्टी ने खान के इस कदम को राज्य के ताजा राजनीतिक हालात में प्रासंगिक बने रहने की कोशिश करार दिया है।
 
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने खान द्वारा खुद को मिली गाय गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानन्द महाराज को वापस लौटाने और इसके पीछे दिए गए तर्क के बारे में कहा, आजम खान के बयानों को बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। वे केवल सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गौरक्षा के लिए ऐसा कानून बनाएगी, जिसका असर नजर आए।
 
इस बीच, भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि खान द्वारा गाय लौटाए जाने की कोई जरूरत नहीं थी। खान ने गाय वापस करने के पीछे जो कारण बताया है, उससे उनकी संकीर्ण मानसिकता उजागर होती है। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि खान को गाय से परेशानी हो रही है, जबकि उनकी लापता भैंसों को खोजने के लिए तो पूरा पुलिस अमला जुट गया था।
 
मालूम हो कि पूर्व नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खान ने शंकराचार्य अधोक्षजानन्द महाराज द्वारा अक्‍टूबर 2015 में भेंट की गई गाय को रविवार को यह कहते हुए वापस कर दिया कि कहीं कोई तथाकथित गौरक्षक उन्हें बदनाम करने के लिए गाय की हत्या न कर दे।
 
खान ने शंकराचार्य को लिखे पत्र में कहा, मुसलमान असुरक्षा भरे माहौल में जी रहे हैं। ऐसे में कोई तथाकथित गौरक्षक मुझे और पूरी मुस्लिम कौम को बदनाम करने के लिए इस खूबसूरत और फायदेमंद जानवर को नुकसान पहुंचा सकता है। यहां तक कि उसका कत्ल भी कर सकता है। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

अगला लेख