Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता अरविंद मेनन की गाड़ी पर हमला

Advertiesment
हमें फॉलो करें BJP leader Arvind Menon
, मंगलवार, 14 मई 2019 (13:51 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बारासात में पश्चिम बंगाल भाजपा के सह प्रभारी अरविंद मेनन की कार पर सोमवार रात हमले की कोशिश की गई।
 
पुलिस के मुताबिक मेनन पर हमला सोमवार-मंगलवार की रात उस समय हुआ जब वे पार्टी संबंधी कार्यों को खत्म करके लौट रहे थे। इस बीच बारासात नगर पालिका के पास पहले से घात लगाए बेठै टीएमसी समर्थकों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। उनकी सुरक्षा में तैनात केन्द्रीय बल के जवानों ने उन्हें बमुश्किल वहां से निकाला। सूचना देने के काफी देर बाद स्थानीय पुलिस पहुंची लेकिन तब तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे।
 
भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि हमला करने वाले तृणमूल कांग्रेस के समर्थक थे। इस संबंध में बारासात थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। हालांकि मंगलवार की सुबह तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रडार से विमान गायब होने संबंधी बात पर राहुल का मोदी से बड़ा सवाल