PM मोदी की रैली में शामिल नहीं हुए ईश्वरप्पा, BJP के इस फैसले से हैं नाराज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 19 मार्च 2024 (01:23 IST)
BJP leader Eshwarappa did not attend Prime Minister Modi's rally : कर्नाटक की हावेरी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए बेटे को टिकट नहीं मिलने पर बगावत का झंडा बुलंद करने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा सोमवार को यहां आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल नहीं हुए। पूर्व उपमुख्यमंत्री ईश्वरप्पा हावेरी लोकसभा सीट से अपने बेटे केई कांतेश को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज हैं।
 
निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे : ईश्वरप्पा के इस कदम से पार्टी को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण ठुकराने वाले 75 वर्षीय पूर्व उपमुख्यमंत्री ईश्वरप्पा को विभिन्न समुदायों के मठों का दौरा करते देखा गया। ईश्वरप्पा ने घोषणा की है कि वह लोकसभा चुनाव में शिमोगा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।
ALSO READ: Lok Sabha Election 2024 Dates: लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून के बीच, मतगणना 4 जून को
पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के बड़े बेटे बीवाई राघवेंद्र शिमोगा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री ईश्वरप्पा हावेरी लोकसभा सीट से अपने बेटे केई कांतेश को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज हैं। भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को हावेरी से टिकट दिया है।
 
येदियुरप्पा ने कांतेश को हावेरी से टिकट देने का वादा किया था : ईश्वरप्पा ने आरोप लगाया है कि संसदीय बोर्ड के सदस्य येदियुरप्पा ने कांतेश को हावेरी से टिकट देने का वादा किया था, लेकिन वह अपने वादे से मुकर गए। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल रविवार को ईश्वरप्पा को मनाने पहुंचे थे, लेकिन पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने के अपने फैसले पर अड़े हुए हैं।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव से पहले PM मोदी ने कैबिनेट को दिया खास संदेश
टिकट नहीं मिलने पर उम्मीदवारों का नाराज होना स्वाभाविक : पार्टी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने सोमवार को इस मुद्दे के सुलझने का भरोसा जताया और कहा कि चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिलने पर उम्मीदवारों का नाराज होना स्वाभाविक है। कर्नाटक में भाजपा को मजबूती देने में ईश्वरप्पा के योगदान को स्वीकार करते हुए विजयेंद्र ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का फैसला पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने किया है और यह उनका फैसला नहीं था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

NCP अध्यक्ष अजित पवार का दावा, मुख्‍यमंत्री भाजपा का ही होगा, मगर कौन?

संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक, सपा ने नेताओं को रोकने की निंदा की

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

राहुल गांधी ने केरल में PM मोदी पर साधा निशाना, अडाणी और वायनाड को लेकर लगाया यह आरोप

अगला लेख