बाबरी विध्वंस मामला : CBI अदालत में बयान दर्ज कराने पहुंचे भाजपा नेता कल्याण सिंह

Webdunia
सोमवार, 13 जुलाई 2020 (16:29 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के अयोध्या में 1992 के बाबरी विध्वंस मामले में वरिष्ठ भाजपा नेता कल्याण सिंह सोमवार को यहां बयान दर्ज कराने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत के समक्ष उपस्थित हुए। उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह (88) सीबीआई के विशेष जज के समक्ष बयान देने पहुंचे हैं। सीबीआई की विशेष अदालत अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 313 के तहत 32 अभियुक्तों का बयान दर्ज कर रही है।
ALSO READ: बाबरी मस्जिद मामले में CBI अदालत में पेश हुईं उमा भारती
इस मामले में अन्य कथित अभियुक्तों में पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी भी शामिल हैं जिनका बयान अभी तक दर्ज नहीं हुआ है। इन दोनों नेताओं के वकीलों ने सीबीआई की विशेष अदालत से इनके बयान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दर्ज करने के ​लिए कहा है। मामले के एक अन्य अभियुक्त रामचंद्र खत्री फिलहाल एक अन्य मामले में हरियाणा की सोनीपत जेल में हैं।
 
अदालत ने अपने कार्यालय को आदेश दिया कि एनआईसी को पत्र भेजा जाए कि इन अभियुक्तों के बयान वीडियो कॉन्फ्रेंस से दर्ज करने की व्यवस्था करे।
 
एक अन्य अभियुक्त ओमप्रकाश पांडेय के खिलाफ अदालत ने पूर्व में एनबीडब्ल्यू जारी कर रखा है। उसके अनुपालन में सीबीआई की ओर से रिपेार्ट दी गई कि उक्त अभियुक्त के भाई महेंद्र पांडे ने बताया कि ओमप्रकाश पांडेय काफी पहले साधु हो चुके हैं और अब वे घर नहीं आते हैं। हालांकि उन्होंने 1 हफ्ते में उनका पता करने की बात कही है, इस पर अदालत ने सीबीआई को महेंद्र पांडे के संपर्क में रहने का आदेश दिया था।
 
अयोध्या में बाबरी मस्जिद दिसंबर 1992 में कारसेवकों द्वारा ढहाई गई थी, उनका दावा था कि इस स्थान पर भगवान राम का मंदिर था। सीबीआई की विशेष अदालत, उच्च्तम न्यायालय के आदेश पर इस मामले की सुनवाई रोजाना कर रही है और 31 अगस्त तक इसे पूरा करना है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

नकदी बरामदगी विवाद को लेकर न्यायमूर्ति वर्मा का इलाहाबाद हाई कोर्ट में तबादला

फिर मिली राजस्थान के सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी, आरोपी हिरासत में

राणा सांगा का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान : रविशंकर प्रसाद

मोदी से मिलने को बेताब मोहम्‍मद यूनुस क्‍यों पहुंचे चीन, भारत ने क्‍यों लिखी चिट्ठी, आखिर क्‍या है दोनों देशों का प्‍लान?

राज्यसभा में सपा सांसद सुमन को नहीं दी बोलने की अनुमति, विपक्ष ने किया वॉकआउट

अगला लेख