गाय ने गुजरात में भाजपा सांसद की पसलियां तोड़ीं, अस्पताल में भर्ती

Webdunia
शुक्रवार, 31 अगस्त 2018 (18:30 IST)
गांधीनगर। गुजरात के पूर्व मंत्री तथा छह बार विधायक रह चुके पाटन के वयोवृद्ध भाजपा सांसद लीलाधर वाघेला (83) यहां अपने आवास के निकट एक गाय के हमले के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए।
     
परिजनों ने शुक्रवार को बताया कि वाघेला यहां सेक्टर 21 के पंचशील पार्क सोसायटी स्थित अपने आवास के बाहर गुरुवार को दोपहर निकले थे और इसी दौरान सड़क पर मौजूद एक गाय ने उन पर हमला कर दिया। उनके सीने की कम से कम दो पसलियां टूट गई हैं और अंदर रक्तस्राव भी हुआ है। रक्त का थक्का जमने पर उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। वह अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं।
 
एक परिजन ने बताया कि आम तौर दोपहर को टहलने नहीं निकलने वाले वाघेला गुरुवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे घर से बाहर गए थे। गाय उनसे कुछ दूरी पर थी और जब उन्होंने उसे रूमाल निकालकर भगाना चाहा तो उसने उन पर हमला बोल दिया। 
 
ज्ञातव्य है कि पिछले कुछ दिनों से वाघेला के बयानों से सत्तारूढ़ भाजपा को खासी परेशानी हुई है। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान डीसा सीट पर अपने पुत्र को टिकट दिलाने की उनकी खुली मगर असफल मुहिम के बाद उनके पौत्र के कांग्रेस में शामिल होने की घटना से पार्टी की खासी किरकिरी हुई थी।
 
हाल ही में वाघेला ने  बयान दिया कि वह अगला चुनाव बनासकांठा सीट से लड़ेंगे। यह सीट उन्होंने इसलिए पिछली बार छोड़ दी थी क्योंकि अगर वह ऐसा नहीं करते तो वहां के वर्तमान सांसद और केंद्रीय मंत्री हरिभाई चौधरी हार गए होते। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में मरीजों से मिले

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

पंजाब के मोहाली में सड़क दुर्घटना में पीएचडी छात्र समेत 3 लोगों की मौत

Eid Clash : मेरठ, नूंह से लेकर मुरादाबाद और सहारनपुर तक, ईद पर बवाल और तनातनी

अगला लेख