Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराष्ट्र में भाजपा विधायकों ने मराठा आरक्षण के मुद्दे पर किया प्रदर्शन

हमें फॉलो करें webdunia
सोमवार, 14 दिसंबर 2020 (15:56 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में विपक्षी भाजपा के विधायकों ने मराठा आरक्षण और किसानों के मुद्दों के प्रति उदासीन रवैए के विरोध में सोमवार को यहां विधान भवन की सीढ़ियों पर धरना दिया। यह प्रदर्शन राज्य विधानसभा के 2 दिन के शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले किया गया।

उच्चतम न्यायालय ने इस साल सितम्बर में महाराष्ट्र में शिक्षा और नौकरी में मराठा समुदाय के लोगों को आरक्षण देने वाले कानून को लागू करने पर रोक लगा दी थी, लेकिन साथ ही स्पष्ट कर दिया था कि जिन्हें इसका लाभ मिला है उन्हें इस आदेश से कोई परेशानी नहीं होगी।

भाजपा नेता एवं राज्य के पूर्व मंत्री आशीष शेलार ने विधान भवन के बाहर कहा कि मराठा आरक्षण मामले पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के दौरान सरकारी वकील मौजूद नहीं था। उन्होंने पूछा, सरकार अदालत को समझाने में अक्षम क्यों रही?विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, सरकार चर्चा से बच रही है

उन्होंने कहा कि दो दिन के सत्र में 10 विधेयक सूचीबद्ध हैं, इसका मतलब है कि सरकार चर्चा नहीं चाहती। उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने इन मुद्दों को हताशा में उठाने के लिए भाजपा पर निशाना साधा। पवार ने कहा, सरकार मराठा आरक्षण पर से स्थगन हटाने की पूरी कोशिश कर रही है।

हाल ही में संपन्न विधान परिषद चुनाव में हार के कारण विपक्ष हताश है।राज्य के लोक निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चव्हाण ने भी राजनीतिक नौटंकी करने पर विपक्ष पर निशाना साधा। कोविड-19 के मद्देनजर शीतकालीन सत्र को राज्य में दो दिन का कर दिया गया है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जो बिडेन के औपचारिक निर्वाचन के लिए सोमवार को होगी मंडल की बैठक