Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जानिए, क्यों बोले BJP सांसद साक्षी जी महाराज 'प्लीज मोदी जी प्लीज'

Advertiesment
हमें फॉलो करें जानिए, क्यों बोले BJP  सांसद साक्षी जी महाराज 'प्लीज मोदी जी प्लीज'

अवनीश कुमार

, शुक्रवार, 8 मई 2020 (18:31 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज बीजेपी के फायर ब्रांड नेताओं में एक है और अपने बयानों को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बने रहते हैं। एक बार फिर वे सुर्खियों आए हैं, वह भी मोदी जी को लेकर...
 
बीते गुरुवार को ही सरकार के शराब और पान मसाले कि फैसले को लेकर सरकार से सवाल कर ही चुके हैं, जिसके बाद पूरे प्रदेश में उनकी चर्चा होती रही थी लेकिन शुक्रवार को फिर उन्होंने एक बार फिर टि्वटर के माध्यम से दिए गए बयान के बाद से प्रदेश में चर्चा हो रही है।
webdunia
उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी जी महाराज ने शुक्रवार को ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा है कि 'आदरणीय मोदी जी एक सप्ताह के लिए घरेलू उड़ाने भी संचालित करने की कृपा करें, देश हजारों हजार भाई-बहन अपने घरों से दूर अपने ही देश में फँसे पड़े हैं। सबका सब्र का बांध टूटता जा रहा है, मुझे लगता है ये कोरोना महामारी लम्बी चलने वाली है। प्लीज मोदी जी प्लीज। 
 
'मा. मोदी जी विनती है ‍कि ट्रेनें औऱ बढ़ा दें ताकि लोग अपने घर जा सकें, असन्तोष भयंकर रूप लेता जा रहा है, औरंगाबाद जैसी घटनाएं किसी भी सह्रदय व्यक्ति के मन झकझोर ही नहीं रहा है बल्कि रुला रहा है। प्लीज प्लीज प्लीज मोदी जी।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP में Corona संक्रमण के 3145 मामले, 63 लोगों की मौत