अमित शाह, शक्ति पीठ में जूतों के साथ

Webdunia
बुधवार, 24 जनवरी 2018 (17:32 IST)
अगरतला। भाजपा निकट भविष्य में पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में विधानसभा के चुनाव लड़ने जा रही है। भाजपा ने पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों – नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा- में चुनावी तैयारी शुरू कर दी है और इस सिलसिले कुछ समय पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रमुख अमित शाह ने इन राज्यों का दौरा भी किया था।  
 
वे लगातार इन तीन राज्यों का दौरा कर रहे हैं और इन्हीं दौरों में से एक में अमित शाह से एक बहुत बड़ी भूल कर दी। वे त्रिपुरा के प्रसिद्ध त्रिपुर सुंदरी मंदिर की सीढ़ियों पर जूते पहनकर चलते देखे गए जबकि मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले लोग मंदिर की सीढि़यों से पहले ही जूते उतार लेते हैं। 
 
विदित हो कि त्रिपुर सुंदरी मंदिर अगरतला से 50 किलोमीटर दूर उदयपुर में है। यह हिंदुओं के 51 शक्तिपीठों में गिना जाता है और लोगों में देवी के लिए बड़ी श्रद्धा है। आश्चर्यजनक बात यह थी कि जब शाह मंदिर की सीढ़ियों पर जूते पहनकर चल रहे थे, तब उनके सुरक्षा दस्ते के जवान नंगे पैर उनके साथ चल रहे थे।
 
इसका सीधा सा मतलब है कि मंदिर की परंपराओं के अनुसार वहां जूते पहनने की मनाही है। मंदिर की सीढ़ियों पर शाह के जूते पहनी तस्वीर अब वायरल हो रही है, लेकिन त्रिपुरा में इस पर विवाद आठ जनवरी से चल रहा है जिस दिन शाह अगरतला गए थे। सीपीएम के स्थानीय नेताओं ने इसे माता त्रिपुर सुंदरी का अपमान बताया था। 
 
अगले ही दिन टेलिग्राफ समाचार पत्र ने इसकी खबर दी। जब अखबार ने त्रिपुरा भाजपा से इस आरोप पर जवाब मांगा, तो भाजपा के प्रवक्ता मृणाल कांति देब ने कहा कि शाह जैसे धार्मिक हिंदू को मार्क्सवादी नास्तिकों से धर्म पर सीख लेने की जरूरत नहीं है। विदित हो कि शाह धर्म से जैन हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

'भड़काऊ' गीत केस : SC ने खारिज की इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ FIR, कहा- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र का अभिन्न अंग

7.2 तीव्रता वाले भूकंप से थर्राया म्यांमार, तेज झटकों से दहला थाईलैंड

LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

राणा सांगा पर सपा सांसद की विवादित टिप्पणी पर राज्यसभा में भारी हंगामा, किसने क्या कहा?

राहुल गांधी प्रयागराज कुंभ में क्यों नहीं गए, रॉबर्ट वाड्रा ने बताया

अगला लेख