उत्तराखंड बस हादसे के बाद शोक में डूबा पन्ना, पीड़ित‌ परिवारों के घर पहुंचे भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा

विकास सिंह
सोमवार, 6 जून 2022 (23:39 IST)
भोपाल। उत्तराखंड में हुए बस हादसे से पन्ना जिले के 25 लोगों की मौत के बाद पूरा पन्ना शहर शोक में डूबा हुआ है। ‌स्थानीय सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पीड़ित परिवार के घर-घर पहुंच पहुंचकर ढांढस बंधा रहे हैं।

सोमवार देर रात तक खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा पन्ना क्षेत्र के एक-एक गांव जाकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। रात 11 बजे तक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बुधसिंह सांटा, कोनी, सिमरिया, चिखला गांव जाकर परिजनों को ढांढस बंधा चुके हैं और अभी भी लगातार क्षेत्र के गांव में पीड़ित परिवार तक पहुंच रहे हैं।

स्थानीय सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि पीड़ित परिवारों पर दुःख का जो पहाड़ टूटा है, उसकी भरपाई करना संभव नहीं है। इस कठिन घड़ी में हम सब उनके साथ हैं। इस दुर्घटना के मृतकों के परिजनों और घायलों की हरसंभव सहायता के लिए भाजपा सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

इससे पहले सोमवार सुबह देहरादून पहुंकर वीडी शर्मा ने बस हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से मुलाकात कर राहत कार्य में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मदद के लिए आभार व्यक्त किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हादसे में 25 से अधिक तीर्थयात्रियों के असामयिक निधन पर गहरा शोक जताया और हादसे‌ के शिकार हुए लोगों की पार्थिव देह के साथ भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से देहरादून से खजुराहो पहुंचे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख