UP bypoll election results : BJP ने जीती आजमगढ़-रामपुर की सीटें, आपसी फूट से ढहा सपा का गढ़

अवनीश कुमार
रविवार, 26 जून 2022 (19:58 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में समाजवादियों का गढ़ कही जाने वाली आजमगढ़ लोकसभा सीट का नतीजा बेहद दिलचस्प आया है और समाजवादियों को अपने ही गढ़ में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।लंबे समय से आजमगढ़ पर काबिज समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव को भाजपा के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने 8679 वोटों के अंतर से हरा दिया।जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी के अभेद किले को ध्वस्त करने के बाद भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल है तो वहीं समाजवादी पार्टी कार्यालय में साफतौर पर मायूसी देखने को मिल रही है।

वहीं बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने अपनी हार को भी स्वीकार कर लिया है लेकिन साइकल की रफ्तार को रोकने में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शाह आलम का बहुत बड़ा योगदान रहा और समाजवादी पार्टी के टेंडर वोट बैंक में तगड़ी सेंधमारी करने में सफल रहे हैं। बसपा ने डीएम फैक्टर (दलित+मुस्लिम) के तहत समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को पूरी तरीके से आजमगढ़ में नाकामयाब कर दिया, बसपा और सपा की लड़ाई का फायदा मिला है।

वरिष्ठ पत्रकार राजू रंजन की मानें तो आजमगढ़ में त्रिकोणीय संघर्ष के चलते समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी का कमल खिला है तो वहीं हाशिए पर पहुंच चुकी बहुजन समाज पार्टी को आजमगढ़ में हार के बाद भी एक नई ऊर्जा मिल गई है।

वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार बताते हैं कि त्रिकोणी संघर्ष के चलते समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है लेकिन समाजवादी पार्टी के अंदर पड़ी आपसी फूट भी हार का सबसे बड़ा कारण है। राजेश कुमार बताते हैं कि एक धड़ा जो अखिलेश यादव को लेकर बेहद नाराज चल रहा था। नाराजगी तब ज्यादा पनपने लगी जब आजमगढ़ की सीट छोड़ने का फैसला अखिलेश यादव ने कर दिया जिसके बाद समाजवादी पार्टी दो धड़े में बंट गई जिसके चलते भी समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।

त्रिकोणी संघर्ष के चलते समाजवादी पार्टी के कैडर बोर्ड में भी जमकर सेंधमारी हुई जिसके चलते मुस्लिम वोट काटने में जहां बहुजन समाज पार्टी सफल रही तो वहीं यादव वोट में भी सेंधमारी करने में भारतीय जनता पार्टी सफल रही।

इस दौरान समाजवादी पार्टी इस बिखराव को रोकने के प्रयास में लगी रही लेकिन वोटों के बिखराव को एकजुट करने में सफल नहीं हो पाई जिसके चलते समाजवादी पार्टी का गण आजमगढ़ उनके हाथ से निकल गया और लंबे समय बाद भारतीय जनता पार्टी के हाथ में आजमगढ़ की कमान आ गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

विधवा महिला ने लगाया अपने देवर पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

COVID-19: इंदौर में 48 घंटों के भीतर 3 महिलाओं की मौत, अब तक 187 मरीज मिले

प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए बड़ा कदम, 1 नवंबर से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

कावड़ यात्रा 2025: यूपी सरकार ने कमर कसी, शिवभक्तों की कावड़ के साथ छेड़छाड़ पड़ेगी महंगी

UP की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी सड़क हादसे घायल, हादसे का CCTV आया सामने, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

अगला लेख