कोल्ड स्टोरेज में धमाका, कई के फंसे होने की आशंका

अवनीश कुमार
बुधवार, 15 मार्च 2017 (14:43 IST)
कानपुर। शहर के ग्रामीण क्षेत्र शिवराजपुर में बुधवार को एक कोल्ड स्टोरेज में गैस रिसाव के बाद तेज धमाका हुआ जिससे कम से कम चार लोग घायल हो गए। पुलिस अभी कमरे के मलबे के नीचे कई और लोगो के दबे होने की आशंका जता रही है।
 
कटियार कोल्ड स्टोरेज में हुए धमाके के बाद बिल्डिंग ध्वस्त हो गई। इमारत गिरने के बाद यहां से अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा जिसके चलते भगदड़ मच गई। मलबा हटाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियों को बुलाया गया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
 
एस पी (ग्रामीण) राजेश कुमार ने बताया कि शिवराजपुर के कटियार कोल्ड स्टोरेज में बुधवार को दिन में करीब साढ़े बारह बजे गैस का रिसाव शुरू हो गया। उसके बाद कोल्ड स्टोरेज में तेज धमाका हुआ और उसके बाद कोल्ड स्टोरेज की छत गिर गई। इस कोल्ड स्टोरेज से चार घायल लोगों को निकाल कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
 
उन्होंने बताया कि अभी कई लोगों के कोल्ड स्टोरेज के मलबे में फंसे होने की आशंका है। मलबा हटाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां बुलाई गई हैं, जो राहत और बचाव का काम कर रही हैं।

पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका को देखते हुए मेडिकल कॉलेज को अलर्ट कर दिया गया है। गैस के रिसाव के बाद आसपास के लोग भी अपने घरों से निकल आए और घटनास्थल पर हड़कंप की स्थिति है। 

 
जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि शिवराजपुर के लल्ला कटियार का कटियार कोल्ड स्टोरेज गिर गया है। इसमें अमोनिया गैस का रिसाव होने के कारण भगदड़ मच गई थी लेकिन इस स्थिति को काबू में कर लिया गया है। प्रशासनिक टीम राहत कार्य में जुटी हुई है। 11 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है और अन्य और लोग भी अंदर हैं तो बचाव कार्य जारी है। एनडीआरअफ की टीम भी मौके पर आ रही है।
Show comments

जरूर पढ़ें

सरकार से क्या चाहते हैं लोग? कर की दरें कम हों या छूट की सीमा बढ़े

Vision IAS पर सिविल सेवा परीक्षा के भ्रामक विज्ञापन के चलते 3 लाख का जुर्माना

हिंदुओं के नाम से लिया था होटलों का लाइसेंस, चला रहे थे मुस्लिम, GSRTC ने की कार्रवाई

भारत प्रत्यर्पित होगा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

CBI ने देश भर में 350 करोड़ के क्रिप्टो पोंजी घोटाले का किया भंडाफोड़

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : ठाणे में ऑनलाइन नौकरी के नाम पर 54.9 लाख रुपए की ठगी

क्यों पीथमपुर में ही जलेगा यूनियन कार्बाइड का कचरा, किस प्रक्रिया से होगा नष्ट, वेबदुनिया के सवाल पर क्या बोले संभागायुक्त दीपक सिंह

मुंबई में स्कूल को मिली बम की धमकी, जांच में निकली अफवाह

Rakhi Birla : राखी बिड़लान की प्रोफाइल, मंगोलपुरी से लगाई हैट्रिक, अब मादीपुर का मैदान AAP डिप्टी स्पीकर के लिए कितना मुश्किल

Waqf Amendment Bill : वक्फ समिति ने राजग के सभी संशोधन किए स्वीकार, विपक्ष के सुझावों को किया खारिज

अगला लेख