Dharma Sangrah

छत्तीसगढ़ में बारूद फैक्ट्री में धमाका, 1 की मौत, 6 घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 25 मई 2024 (12:09 IST)
blast in chhatisgarh explosive factory : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शनिवार को विस्फोटक बनाने वाली फैक्टरी में हुए विस्फोट में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 6 अन्य घायल हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट बेरला विकासखंड के पिरदा गांव के पास 'स्पेशल ब्लास्ट्स लिमिटेड' नामक फैक्टरी में हुआ। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए थे।
 
रायपुर के डॉक्टर भीमराव आंबेडकर अस्पताल की जनसंपर्क अधिकारी शुभ्रा सिंह ने बताया कि विस्फोट में घायल हुए 6 लोगों को इलाज के लिए आंबेडकर अस्पताल लाया गया जिनमें से 2 घायलों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ले जाया गया।

ALSO READ: पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में झुलसे मजदूर की मौत
 
विस्फोट स्थल का दौरा करने वाले राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साव ने कहा कि बड़ी घटना हुई है। एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम बचाव अभियान में लगी हुई हैं। एसडीआरएफ की टीम मलबा हटाने में लगी हुई है। मलबा हटने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय लगातार हमसे और अधिकारियों के संपर्क में हैं।
 
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य से इस घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और घायलों को अंबेडकर अस्पताल रायपुर और एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया है। मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। घायलों का इलाज भी सरकार द्वारा कराया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि फैक्टरी मालिक पीड़ितों को मुआवजा प्रदान करे। पड़ोसी दुर्ग जिले से एसडीआरएफ टीम के प्रभारी ईश्वर खरे ने बताया कि उनकी 13 सदस्यीय टीम विस्फोट स्थल पर बचाव अभियान में लगी हुई है।

ALSO READ: मध्य प्रदेश : इंदौर के पटाखा कारखाना विस्फोट में झुलसे एक और मजदूर की मौत
 
खरे ने कहा कि विस्फोटक बनाने वाली फैक्टरी में हुए विस्फोट में 2 मंजिला इमारत ढह गई। मलबे में कुछ लोग फंसे हो सकते हैं। तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण 30-40 फीट गहरा गड्ढा हो गया है और पूरा मलबा हटने के बाद ही हताहतों के संबंध में विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।
 
फैक्टरी से सटे बोरसी गांव के निवासी राजकुमार यादव ने बताया कि विस्फोट के बाद फैक्टरी में काम करने वाला उनका 20 वर्षीय बेटा लापता है। उन्होंने कहा कि जब मैं अपने घर पर था, तब मैंने विस्फोट की तेज आवाज सुनी। मैं छत पर चढ़ा और फैक्टरी से धुआं निकलता देखा। जब मैं अपने बेटे से संपर्क नहीं कर सका तो मैंने गांव के अन्य लोगों को फोन किया जो वहां काम करते हैं। उन्होंने बताया कि विस्फोट हुआ है और कई लोग फंसे हुए हैं। मेरा बेटा अभी भी लापता है।
 
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय समाचार चैनलों को बताया कि विस्फोट के समय फैक्टरी में कम से कम 100 लोग काम कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि कई लोग लापता हैं और उनके मलबे में फंसे होने की आशंका है। इलाके के दुकानदारों ने बताया कि विस्फोट का असर करीब 4 किलोमीटर के दायरे में महसूस किया गया। यह घटना महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक केमिकल फैक्टरी में हुए विस्फोट के कुछ दिनों बाद हुई है जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अमेरिकी विमान वेनेजुएला पर हमले के लिए तैयार, मादुरो ने रूस से मदद मांगी

डोनाल्ड ट्रंप की किरकिरी, जिनपिंग ने खारिज किया 'शांति दूत' अमेरिकी राष्ट्रपति का दावा

कोच्चि से अबू धाबी जा रहे एयर अरेबिया विमान में यात्री को हार्टअटैक आया, नर्सों ने बचाई जान

बिहार में ताड़ी पर तकरार: क्‍या शराबबंदी कानून नीतीश कुमार के 'सुशासन' और NDA के लिए बनेगा चुनावी फांस?

तेजप्रताप का RJD पर निशाना, नाचने वाला कौनसी नौकरी देगा?

सभी देखें

नवीनतम

जनता की समस्याओं के समाधान को संकल्पित है सरकार : योगी

उत्तराखंड में बंपर सरकारी नौकरियां, CM धामी ने बताया कब निकलेंगी भर्तियां

WhatsApp Vs Xchat : व्हाट्‍सएप को कैसे टक्कर देगा एक्स चैट, जानिए फीचर्स

मध्यप्रदेश में पीएमश्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ, बोले CM हम दूरियों को नहीं, दिलों को जोड़ने जा रहे हैं

अयोध्या में खराब मौसम भी नहीं डिगा पाया श्रद्धालुओं की आस्था, 14 और 5 कोसी परिक्रमा में पहुंचे लाखों लोग अयोध्या

अगला लेख