उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में रविवार को उदयपुर-असरवा रेलवे पटरी को बदमाशों ने विस्फोटक से उड़ा दिया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक को घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को अहमदाबाद के असरवा रेलवे स्टेशन से असरवा-उदयपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी।
 
									
			
			 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	गहलोत ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग के ओडा रेलवे पुल पर रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाने की घटना चिंताजनक है। पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। पुलिस महानिदेशक को घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए गए हैं।
 
									
										
								
																	उन्होंने ट्वीट किया, रेलवे को पुल के पुनर्संचालन में पूर्ण सहयोग किया जाएगा और इस मार्ग के रेल यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि उदयपुर के जावर थाना क्षेत्र के तहत केवड़ा की नाल के पास स्थानीय लोगों ने पटरियों पर जोरदार धमाका सुना और रविवार सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी।
 
									
											
									
			        							
								
																	उन्होंने बताया कि पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि असरवा-उदयपुर एक्सप्रेस को पटरियों पर व्यवधान के कारण दुर्गापुर तक किया गया है ।
 
									
											
								
								
								
								
								
								
										
			        							
								
																	जावर माइंस थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई ने बताया, स्थानीय लोगों ने हमें सुबह विस्फोट के बारे में सूचित किया। हमें पटरी पर कुछ विस्फोटक मिले हैं और आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
 
									
					
			        							
								
																	उदयपुर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि तोड़फोड़ समेत सभी एंगल से जांच की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि पटरी को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है।
 
									
			                     
							
							
			        							
								
																	
		दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि उदयपुर रेल पटरी विस्फोट के आरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम अन्य एजेंसियों के साथ मौके पर है।
 
									
			                     
							
							
			        							
								
																	
		 
		हाल में शुरू की गई असरवा-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के जिले (उदयपुर) के जावर माइंस थाना क्षेत्र से गुजरने से कुछ घंटे पहले रविवार को यहां रेल पटरी पर विस्फोट हो गया। पुलिस ने कहा कि वह तोड़फोड़ सहित सभी पहलुओं से घटना की जांच कर रही है।
 
									
			                     
							
							
			        							
								
																	
		 
		वैष्णव ने कहा कि उदयपुर से करीब 35 किमी की दूरी पर पटरी पर विस्फोट हुआ और आतंकवाद रोधी दस्ता, एनआईए तथा रेलवे सुरक्षा बल जैसी हमारी सर्वश्रेष्ठ एजेंसियां घटनास्थल पर है। आरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी। पुल मरम्मत करने वाली टीम भी मौके पर है। (भाषा) Edited by : Chetan Gour