Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

BMC ने दिवाली से पहले पटाखे जलाने, आतिशबाजी पर लगाया बैन

हमें फॉलो करें BMC ने दिवाली से पहले पटाखे जलाने, आतिशबाजी पर लगाया बैन
, सोमवार, 9 नवंबर 2020 (15:17 IST)
मुंबई। शिवसेना नीत बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने दिवाली से पहले पटाखे जलाने और आतिशबाजी करने पर प्रतिबंध लगाने की सोमवार को घोषणा की। नगर निगम ने हालांकि 14 नवंबर को लक्ष्मी पूजा वाले दिन 'छोटे पटाखे' जलाने की अनुमति दी है। उसने कहा कि मुंबईवासी अपने निजी क्षेत्र में अनार और फुलझड़ी जला सकते हैं।
बीएमसी ने एक परिपत्र में लोगों से दिवाली कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए एहतियात के साथ मनाने का आग्रह किया। राज्य सरकार के दिवाली पर पटाखे न जलाने की अपील करने के बाद बीएमसी ने यह घोषणा की है। सरकार ने कहा था कि पटाखे जलाने से होने वाले प्रदूषण से कोविड-19 के मरीजों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने महामारी के दौरान वायु प्रदूषण से बचने के लिए बीएमसी से पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की संभावना का पता लगाने के लिए कहा था। 
 
इसके बाद राज्य के जन स्वास्थ्य मंत्री रोजेश टोपे ने 'पटाखामुक्त दिवाली' का प्रस्ताव रखा। हाल ही में कोविड-19 की आशंकित दूसरी लहर की तैयारियों के लिए कोविड-19 कार्यबल के वरिष्ठ सदस्यों की समीक्षा बैठक में टोपे ने कहा था कि पटाखे जलाने से फेफड़ों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। कई अन्य राज्य भी दिवाली से पहले पटाखे जलाने के संबंध में इस तरह की घोषणा कर चुके हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉयफ्रेंड से शादी के लिए लड़की का हंगामा, विज्ञापन के बोर्ड पर चढ़ी