मुंबई। रायगढ़ में समुद्र तट पर मिली हथियारों से लदी संदिग्ध नाव को लेकर खलबली मच गई थ। नाव को लेकर हाईअलर्ट जारी किया गया था। सवाल उठ रहे थे कि आखिर यह नाव किसकी है। कहीं भारत के खिलाफ कोई बड़ी आतंकी साजिश तो नहीं थी। अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नाव को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि यह बोट ऑस्ट्रेलिया की एक महिला की है।
योरप जा रही थी नाव : फडणवीस ने कहा कि अब तक हुई जांच में इस नाव को आंतकी कनेक्शन सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि इस बोट का नाम लेडी हॉन है और इसकी मालकिन ऑस्ट्रेलिया की एक महिला है। फडणवीस ने बताया कि इस बोट के कप्तान महिला के पति हैं। यह नाव मस्कट से यूरोप जा रही थी और इसी दौरान इसका इंजन खराब हो गया था। इस स्थिति में बोट में सवार लोगों ने डिस्ट्रेस कॉल किया था और कोरियाई जहाज ने इन लोगों को रेस्क्यू किया था।
एके 47 राइफल और गोलियां मिलीं : रायगढ़ जिले में हरिहरेश्वर बीच से संदिग्ध नाव बरामद हुई है। नौका से 3 AK-47 राइफल एवं बड़ी मात्रा में गोलियां बरामद हुई हैं। रायगढ़ एसपी ने भी नौका और हथियार मिलने की पुष्टि की थी। नाव मिलने के बाद रायगढ़ जिले में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया था। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके की नाकाबंदी भी की गई है। एक अन्य छोटी नाव से लाइफ जैकेट और कुछ अन्य संदिग्ध सामान भी मिला है। नौका मिलने की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।