Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुपौल में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव बरामद

हमें फॉलो करें सुपौल में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव बरामद
, शनिवार, 13 मार्च 2021 (15:11 IST)
सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार को एक ही परिवार के 5 लोगों के शव बरामद किए। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने यहां बताया कि गद्दी पंचायत के वार्ड नं 12 स्थित एक मकान से एक ही परिवार के 5 लोगों के शव फंदे से लटके हुए पाए गए हैं।
 
मृतकों की पहचान मिश्रीलाल साह (52), उसकी पत्नी रेणुदेवी (44), पुत्री रोशन कुमारी (15), पुत्र ललन कुमार (14) एवं फूल कुमारी (8) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि पड़ोस के लोग पिछले शनिवार से ही उक्त परिवार के लोगों की कोई गतिविधि नहीं देख रहे थे। जब लोगों को बदबू महसूस होने लगी तो लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
 
कुमार ने बताया कि इस सिलसिले में विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि एफएसएल, पोस्टमॉर्टम तथा विसरा रिपोर्ट से सही तथ्य का पता चलेगा। प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। यह परिवार आर्थिक तंगी से परेशान था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग