Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ी खबर, दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग

हमें फॉलो करें बड़ी खबर, दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग
, शनिवार, 13 मार्च 2021 (15:01 IST)
देहरादून। नई दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में शनिवार को आग लग गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

दोपहर 12 बजे के आसपास हरिद्वार व रायवाला के बीच कांसरो जंगल में भीषण आग की घटना सामने आई। कांसरो रेंज के रेंजर व उनके स्टाफ ने तत्काल मौके पर जाकर बचाव कार्य शुरू किया और आग की लपटों से घिरी बोगी को हटा लिया।
 
webdunia
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि नई दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में कांसरो में आग लग गई। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
 
उन्होंने बताया कि आग लगने पर बोगी को अन्य बोगियों से अलग कर दिया गया और यात्रियों को ट्रेन से सकुशल बाहर निकाल लिया गया। शताब्दी एक्सप्रेस देहरादून स्टेशन पहुंच गई है।

कांसरो स्टेशन राजाजी टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में पड़ता है। आग आगे न फैले इसलिए आग जिस बोगी में लगी उस कोच को ट्रेन से अलग कर लिया गया है। राजाजी व रेलवे प्रशासन में इस घटना को लेकर हड़कंप की स्थिति है। कांसरो रेंज के रेंजर व उनके स्टाफ ने तत्काल मौके पर जाकर बचाव कार्य शुरू किया और आग की लपटों से घिरी बोगी को हटा लिया। बोगी में 35 यात्री सवार बताए जा रहे हैं, जबकि पूरी ट्रेन में 300 यात्री सफर कर रहे थे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Spicejet महत्वपूर्ण महानगरों के लिए 28 मार्च से शुरू करेगी 66 नई उड़ानें