देहरादून। केदारनाथ से तीर्थयात्रियों को वापस ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस घटना के बाद राहत का काम शुरू कर सभी 7 मृतकों के शवों को निकाल लिया गया है। घटना का कारण घाटी में छाया हुआ घना कोहरा बताया जा रहा है। हादसे में जिन 7 यात्रियों की मौत हुई है, उनमें से 1 पायलट भी है। हादसा गरुड़चट्टी के पास हुआ है।
क्रैश का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर आर्यन हेली कंपनी का बताया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 7 तीर्थयात्री बैठे थे और हादसे में सभी की मौत हो गई। घटना का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। घटना के बाद हेलीकॉप्टर कई टुकड़ों में बंट गया। दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले सभी लोग दक्षिण भारत के तीर्थयात्री बताए जा रहे हैं।
घटना के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने भी शोक प्रकट किया है। शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के क्रैश की घटना बहुत दुःखद है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। दु:खद घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
मृतकों के नाम पूर्वा रामानुज, कृति ब्रॉड, उर्वी, सुजाता, प्रेम कुमार, काला, पायलट अनिल सिंह बताए जा रहे हैं। मृतकों को गुजरात, झारखंड और कर्नाटक के पैसेंजर बताया जा रहा है।
Edited by: Ravindra Gupta