देह व्यापार के आरोप में महिला समेत सात गिरफ्तार

Webdunia
सोमवार, 14 अगस्त 2017 (21:41 IST)
नोएडा। देह व्यापार के एक मामले में थाना सेक्टर-20 की पुलिस ने एक महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। नगर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने बताया कि कल सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-15ए के पास एक महिला बेहोशी की हालत में पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
 
महिला ने पुलिस से शिकायत की कि सेक्टर-15ए में स्थित ड्रेगन रेस्त्रां के बाहर एक कार में तीन लोगों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की।
 
एसपी ने बताया कि जांच में यह तथ्य सामने आया कि महिला देह व्यापार में लिप्त है। पुलिस को यह भी पता चला कि देवेंद्र शर्मा नाम का दलाल गोपाल और जसप्रीत नामक सप्लायरों से महिलाएं लाता है और ग्राहकों को मुहैया कराता है।
 
एसपी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पता चला कि महिला को जितेंद्र उर्फ जीतू, शुभम गुप्ता और स्वप्न नंदन उर्फ सोपन शनिवार की रात को लाए थे। बाद में पैसे को लेकर महिला का तीनों ग्राहकों से विवाद हो गया।
 
एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में देह व्यापार का मामला दर्ज कर ग्राहक जितेंद्र, शुभम गुप्ता और स्वप्न नंदन, सप्लायर देवेंद्र शर्मा, गोपाल और जसप्रीत तथा एक महिला को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह लोग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में संगठित रूप से देह व्यापार का धंधा चलाते हैं। (भाषा)

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

बांग्लादेश हिंसा पर RSS का बड़ा बयान, बंद हो हिंदुओं पर अत्याचार, चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग

समुद्र तट की ओर बढ़ा फेंगल, तमिलनाडु में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

LIVE: महाराष्‍ट्र चुनाव पर EC की सफाई, कांग्रेस नेताओं को बैठक के लिए बुलाया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विजयपुर में चुनाव प्रचार नहीं करने का खोला राज, भाजपा की हार पर दिया बड़ा बयान

महाराष्‍ट्र चुनाव पर शरद पवार का बड़ा बयान, सत्ता और धन का दुरुपयोग हुआ

अगला लेख