पूर्व सैनिक चलाता देह व्यापार का अड्‍डा, व्हाट्‍सएप के जरिए होता था संपर्क

Webdunia
बुधवार, 11 जुलाई 2018 (18:10 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक देह व्यापार के एक अड्‍डे का भंडाफोड़ किया है। रैकेट को चलाने के लिए व्हाट्‍सएप के जरिए लड़कियों के फोटो भिजवाए जाते थे। 
 
शाहपुरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि दानापानी रेस्टोरेंट के पास एक काले रंग की कार में कुछ लोग संदिग्ध हालत में देखे गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस तो कार में युवती और दो युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले।
 
एसपी (भोपाल दक्षिण) राहुल लोढा के मुताबिक जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें मुंबई निवासी 22 साल की युवती, 32 वर्षीय दिलीप गोयल उर्फ गोल्डी, अर्जुन पाल शामिल हैं। रैकेट का सरगना गोल्डी सेना में काम कर चुका है। बताया जा रहा है कि रैकेट में शामिल ग्राहकों को उपयोग किए गए कंडोम के जरिए ब्लैकमेल भी किया जाता था और उनसे पैसे वसूल किए जाते थे। 
 
पुलिस के अनुसार गोल्डी 2003 से 2012 तक सेना में राइफलमैन था। उस पर आरोप है कि वह तकरीबन आधा दर्जन एजेंटों के साथ मिलकर भोपाल में देह व्यापार के रैकेट का संचालन करता था। एजेंट ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस ऐड के जरिए क्लाइंट से संपर्क करते थे। इसके लिए व्हाट्‍सएप ग्रुप भी बनाए थे जिसमें लड़कियों की तस्वीरें और अन्य जानकारी भेजी जाती थी।
 
पुलिस के मुताबिक गोल्डी लड़कियों की व्यवस्था करता था जो भोपाल में 7 से 10 दिन तक रहती थीं और प्रति क्लाइंट या प्रतिदिन के हिसाब से काम करती थीं। बताया जा रहा है कि ये लड़कियां दिल्ली, मुंबई, बिहार आदि स्थानों से बुलवाई जाती थीं। गोल्डी का घरेलू नौकर भी क्लाइंट लाने में मदद करता था। 
 
गोल्डी ने पूछताछ में बताया कि वह देशभर में सेक्स रैकेट चलाने वालों के संपर्क में था। पुलिस को छापेमारी में 50 इस्तेमाल किए हुए कंडोम भी मिले हैं, जिन्हें कथित तौर पर क्लाइंट्स को ब्लैकमेल करने के लिए उपयोग किया जाता था।

सम्बंधित जानकारी

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

उपराष्ट्रपति धनखड़ चाहते थे सरकार और विपक्ष मिलकर काम करें : कपिल सिब्बल

Voter List को लेकर राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं को किया आगाह, बोले- महाराष्ट्र की तरह मप्र में भी हो सकती है मतदाता सूची में छेड़छाड़

Jagdeep Dhankhar Resigns : जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से अचानक क्‍यों दिया इस्‍तीफा, सिर्फ खराब स्वास्थ्य या वजह कुछ और

मानसून की तबाही, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से 4 लोगों की मौत, स्कूल बंद

mumbai train blasts : 2006 मुंबई ट्रेन सीरियल ब्लास्ट केस में सभी 12 आरोपी बरी, पीड़ितों ने कहा- न्याय की हत्या कर दी गई

अगला लेख